ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 5:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु, मेरे शब्‍दों पर कान दे, मेरी मौन प्रार्थना पर विचार कर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे यहोवा, मेरे शब्द सुन और तू उसकी सुधि ले जिसको तुझसे कहने का मैं यत्न कर रहा हूँ।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

े यहोवा, मेरे वचनों पर कान लगा; मेरे ध्यान करने की ओर मन लगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे यहोवा, मेरे वचनों पर कान लगा; मेरे कराहने की ओर ध्यान लगा।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

हे यहोवा, मेरे वचनों पर कान लगा; मेरे कराहने की ओर ध्यान दे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याहवेह, मेरे वचनों पर ध्यान दें, मेरे शब्दों की आहों पर विचार करें.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे यहोवा, मेरे वचनों पर कान लगा; मेरे कराहने की ओर ध्यान लगा।

अध्याय देखें



भजन संहिता 5:1
12 क्रॉस रेफरेंस  

हे प्रभु, सत्‍य पक्ष को सुन; मेरी पुकार पर ध्‍यान दे। मेरी प्रार्थना पर कान दे, क्‍योंकि यह मेरी निष्‍कपट जीभ से निकली है।


हे प्रभु, मेरी चट्टान और मेरे उद्धारकर्ता! मेरे मुंह के शब्‍द तुझे प्रिय लगें और मेरे हृदय का ध्‍यान तू स्‍वीकार करे।


हे परमेश्‍वर, मेरी प्रार्थना सुन; मेरे मुंह के शब्‍दों पर ध्‍यान दे।


हे परमेश्‍वर, संकट में मेरी पुकार सुन, शत्रु के आतंक से मेरे जीवन की रक्षा कर।


हे इस्राएल के मेषपाल, सुन! रेवड़ के समान यूसुफ का नेतृत्‍व करनेवाले, हे करूबों पर विराजनेवाले, प्रकाशवान हो!


हे प्रभु, मेरी बात पर कान दे और मुझे उत्तर दे; क्‍योंकि मैं पीड़ित और दरिद्र हूं।


पवित्र आत्‍मा भी हमारी दुर्बलता में हमारी सहायता करता है। हम यह नहीं जानते कि हमें कैसे प्रार्थना करना चाहिए, किन्‍तु आत्‍मा स्‍वयं आहें भरकर—जो शब्‍दों द्वारा प्रकट नहीं की जा सकती हैं—हमारे लिए विनती करता है।


क्‍योंकि प्रभु की कृपादृष्‍टि धर्मियों पर बनी रहती है और उसके कान उनकी प्रार्थना सुनते हैं, किन्‍तु प्रभु कुकर्मियों से मुंह फेर लेता है।”


हन्नाह हृदय में बात कर रही थी। केवल उसके ओंठ हिल रहे थे, पर उसकी आवाज सुनाई नहीं दे रही थी। अत: एली ने समझा कि वह नशे में है।


कृपया मुझे, अपनी सेविका को ओछी स्‍त्री मत समझिए। मैं अपने दु:ख और चिढ़ की अधिकता के कारण अब तक बात करती रही।’