भजन संहिता 54 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)शत्रुओं से रक्षा के लिए प्रार्थना मुख्यवादक के लिए। तांतयुक्त वाद्य-यन्त्रों के साथ। दाऊद का मसकील। जब जीपियों ने आकर शाऊल से कहा, “दाऊद हमारे पास छिपा है।” 1 हे परमेश्वर, अपने नाम के द्वारा मुझे बचा; तू अपने बल से मुझे निर्दोष सिद्ध कर। 2 हे परमेश्वर, मेरी प्रार्थना सुन; मेरे मुंह के शब्दों पर ध्यान दे। 3 विदेशी मेरे विरुद्ध खड़े हुए हैं; आतंकवादी मेरे प्राण के पीछे पड़े हैं; वे परमेश्वर को अपने सम्मुख नहीं रखते हैं। सेलाह 4 देखो, परमेश्वर मेरा सहायक है; स्वामी मेरे प्राण का आधार है। 5 वह मेरे शत्रुओं का प्रतिकार बुराई से करेगा; प्रभु, तू अपनी सच्चाई से उनको नष्ट कर दे! 6 मैं तुझ को स्वेच्छा से बलि चढ़ाऊंगा; प्रभु, मैं तेरे नाम की सराहना करूंगा− क्योंकि वह उत्तम है। 7 तूने प्रत्येक संकट से मुझे मुक्त किया, और मैं ने अपने शत्रुओं पर विजयपूर्ण दृष्टि डाली। |
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
Bible Society of India