Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 1:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 कृपया मुझे, अपनी सेविका को ओछी स्‍त्री मत समझिए। मैं अपने दु:ख और चिढ़ की अधिकता के कारण अब तक बात करती रही।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 मत सोचो कि मैं बुरी स्त्री हूँ। मैं इतनी देर तक इसलिए प्रार्थना कर रही थी कि मुझे अनेक परेशानियाँ हैं और में बहुत दुःखी हूँ।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 अपनी दासी को ओछी स्त्री न जान जो कुछ मैं ने अब तक कहा है, वह बहुत ही शोकित होने और चिढ़ाई जाने के कारण कहा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 अपनी दासी को ओछी स्त्री न जान, जो कुछ मैं ने अब तक कहा है, वह बहुत ही शोकित होने और चिढ़ाई जाने के कारण कहा है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

16 अपनी सेविका को निकम्मी स्त्री न समझिए, क्योंकि यहां मैं अपनी घोर पीड़ा और संताप में यह सम्भाषण कर रही थी.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

16 अपनी दासी को ओछी स्त्री न जान, जो कुछ मैंने अब तक कहा है, वह बहुत ही शोकित होने और चिढ़ाई जाने के कारण कहा है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 1:16
11 क्रॉस रेफरेंस  

मेरी ओर ध्‍यान दे, मुझे उत्तर दे; मैं अपनी विपत्तियों से व्‍यथित हो विलाप करता हूँ।


कि तेरे मध्‍य से ही अधम पुरुष निकले हैं; और उन्‍होंने यह कहकर नगर-वासियों को पथ-भ्रष्‍ट किया है, “आओ, हम चलें और दूसरे देवताओं की पूजा करें,” जिन्‍हें तू नहीं जानता था,


तो तू पूछताछ करना, जांच-पड़ताल करना और सावधानी से प्रश्‍न करना। यदि यह बात सच और पक्‍की हो कि तेरे मध्‍य में ऐसा घृणित कार्य किया गया है,


हन्नाह ने उत्तर दिया, ‘नहीं, मेरे स्‍वामी, मैं ऐसी स्‍त्री हूँ, जिसके दिन कठिनाई से बीत रहे हैं। न मैंने अंगूर का रस पीया है, और न शराब। मैं प्रभु के सम्‍मुख अपने प्राण को उण्‍डेल रही थी।


एली ने कहा, ‘शान्‍ति से जाओ! जो मांग तुमने इस्राएल के परमेश्‍वर से की है, वह तुम्‍हें प्रदान करे।’


परन्‍तु कुछ बदमाश लोगों ने कहा, ‘यह आदमी किस प्रकार हमें शत्रुओं के हाथ से बचा सकता है?’ अत: उन्‍होंने शाऊल का तिरस्‍कार किया, और उसको भेंट नहीं चढ़ाई। किन्‍तु शाऊल चुप रहा।


एली के पुत्र बदमाश और गुण्‍डे थे। उन्‍हें प्रभु का अनुभव नहीं था।


स्‍वामी, मेरे उजड्ड पति नाबाल की बात पर ध्‍यान मत दीजिए। जैसा उनका नाम है, वैसे ही वह है। उजड्ड उनका नाम है, और उजड्डता उनका स्‍वभाव है। स्‍वामी, जिन सैनिकों को आपने भेजा था, उन्‍हें मैंने, आपकी सेविका ने नहीं देखा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों