भजन संहिता 48:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसके किलों में परमेश्वर ने स्वयं को सुदृढ़ सिद्ध किया है। पवित्र बाइबल उस नगर के महलों में परमेश्वर को सुरक्षास्थल कहा जाता है। Hindi Holy Bible उसके महलों में परमेश्वर ऊंचा गढ़ माना गया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उसके महलों में परमेश्वर ऊँचा गढ़ माना गया है। नवीन हिंदी बाइबल परमेश्वर को वहाँ के राजमहलों में दृढ़ गढ़ माना जाता है। सरल हिन्दी बाइबल इसके राजमहलों में परमेश्वर निवास करते हैं; उन्होंने स्वयं को इसका गढ़ प्रमाणित कर दिया है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसके महलों में परमेश्वर ऊँचा गढ़ माना गया है। |
जब प्रभु ने देखा कि उन्होंने स्वयं को विनम्र किया है, तब प्रभु ने नबी शमायाह को यह सन्देश दिया: ‘उन्होंने मेरे सम्मुख स्वयं को विनम्र किया है, अत: मैं उनको नष्ट नहीं करूंगा। फिर भी मैं उनका पूर्णरूप से बचाव नहीं करूंगा। मैं शीशक के माध्यम से अपनी क्रोधाग्नि यरूशलेम पर नहीं उण्डेलूंगा;
सियोन में प्रभु को धन्य कहा जाए; प्रभु यरूशलेम में निवास करता है! प्रभु की स्तुति करो!
‘ओ मेरी प्रियतमा, तू तिर्सा नगरी की तरह सुन्दर, यरूशलेम के सदृश रूपवती है। पताका फहराती हुई सेना के समान तू प्रेम में आक्रमणकारी है।
मार्ग से गुजरनेवाले तुझे देखकर ताली बजाते हैं। वे यरूशलेम कि पुत्री को देखकर छी-छी करते और मुंह बनाकर यह कहते हैं : ‘क्या यह वही नगरी है, जिसको “विश्व का आनन्द” , “परम-सुन्दरी” कहा जाता था?”