भजन संहिता 48:3 - पवित्र बाइबल3 उस नगर के महलों में परमेश्वर को सुरक्षास्थल कहा जाता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 उसके महलों में परमेश्वर ऊंचा गढ़ माना गया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 उसके किलों में परमेश्वर ने स्वयं को सुदृढ़ सिद्ध किया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 उसके महलों में परमेश्वर ऊँचा गढ़ माना गया है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 परमेश्वर को वहाँ के राजमहलों में दृढ़ गढ़ माना जाता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 इसके राजमहलों में परमेश्वर निवास करते हैं; उन्होंने स्वयं को इसका गढ़ प्रमाणित कर दिया है. अध्याय देखें |
यहोवा ने देखा कि राजा और यहूदा के प्रमुखों ने अपने आप को विनम्र बनाया है। तब यहोवा का सन्देश शमायाह के पास आया। यहोवा ने शमायाह से कहा, “राजा और लोगों ने अपने को विनम्र किया है, इसलिये मैं उन्हें नष्ट नहीं करूँगा अपितु मैं उन्हें शीघ्र ही बचाऊँगा। मैं शीशक का उपयोग यरूशलेम पर अपना क्रोध उतारने के लिये नहीं करूँगा।