भजन संहिता 17:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरे पग तेरे मार्गों पर दृढ़ रहे; मेरे पैर नहीं फिसले। पवित्र बाइबल मैं तेरी राहों पर चलता रहा हूँ। मेरे पाँव तेरे जीवन की रीति से नहीं डिगे। Hindi Holy Bible मेरे पांव तेरे पथों में स्थिर रहे, फिसले नहीं॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरे पाँव तेरे पथों में स्थिर रहे, फिसले नहीं। नवीन हिंदी बाइबल मेरे कदम तेरे मार्गों में स्थिर रहे; मेरे पैर लड़खड़ाए नहीं। सरल हिन्दी बाइबल मेरे पांव आपके मार्गों पर दृढ़ रहें; और मेरे पांव लड़खड़ाए नहीं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरे पाँव तेरे पथों में स्थिर रहे, फिसले नहीं। |
मैंने शत्रुओं का पीछा किया, और उन्हें पकड़ लिया; मैं तब तक न लौटा, जब तक उन्हें नष्ट न कर दिया।
मैंने कहा, “ऐसा न हो कि वे मुझ पर हंसें; जब मेरे पैर फिसल जाएं तब वे मेरे विरुद्ध डींग मारें।”
हे प्रभु, मैं यह जानता हूं कि मनुष्य का आचरण उसके वश में नहीं है; मनुष्य के कदम उसकी इच्छा से नहीं उठते।
‘अपने भक्तों के कदमों की रक्षा प्रभु करता है; किन्तु अन्धकार में दुर्जन चुप किए जाएँगे; क्योंकि मनुष्य केवल अपने बाहु-बल से प्रबल नहीं होता है।