तुम पितृहीन बच्चे पर, चिट्ठी डाल कर, उसको गुलाम बना सकते हो; तुम अपने मित्र तक का सौंदा कर सकते हो!
भजन संहिता 143:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरी आत्मा मूर्छित है; मेरा हृदय व्याकुल है। पवित्र बाइबल मैं निराश हो रहा हूँ। मेरा साहस छूट रहा है। Hindi Holy Bible मेरी आत्मा भीतर से व्याकुल हो रही है मेरा मन विकल है॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरी आत्मा भीतर से व्याकुल हो रही है; मेरा मन विकल है। नवीन हिंदी बाइबल मेरी आत्मा भीतर ही भीतर व्याकुल है; मेरा मन उजाड़ पड़ा है। सरल हिन्दी बाइबल मैं पूर्णतः दुर्बल हो चुका हूं; मेरे हृदय को भय ने भीतर ही भीतर भयभीत कर दिया है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरी आत्मा भीतर से व्याकुल हो रही है मेरा मन विकल है। |
तुम पितृहीन बच्चे पर, चिट्ठी डाल कर, उसको गुलाम बना सकते हो; तुम अपने मित्र तक का सौंदा कर सकते हो!
प्रभु, मेरी आत्मा मूर्छित होती है, पर तू मेरे आचरण को जानता है। जिस मार्ग पर मैं चलता हूं, वहां मेरे शत्रुओं ने मेरे लिए फन्दा लगाया है।
मैं दाहिनी ओर दृष्टि करता हूं और यह देखता हूं कि मुझे पहचाननेवाला कोई नहीं है। मेरे लिए शरण-स्थल भी नहीं रहा; मेरी चिन्ता करनेवाला कोई नहीं है।
जब मेरा हृदय डूबने लगता है, तब मैं पृथ्वी के सीमान्त से तुझ को पुकारता हूँ। मुझे ऊपर उठा और चट्टान पर बैठा, जो मेरी अपेक्षा ऊंची है;
मैं परमेश्वर का स्मरण कर विलाप करता हूँ, ध्यान करते-करते मेरी आत्मा थक जाती है। सेलाह
मैं रात में अपने संगीत का स्मरण करता हूँ; मैं अपने हृदय में ध्यान करता हूँ; मेरी आत्मा परिश्रम से खोज करती है:
येशु प्राणपीड़ा में पड़ने के कारण और भी एकाग्र हो कर प्रार्थना करते रहे और उनका पसीना रक्त की बूंदों की तरह धरती पर टपकता रहा।]