भजन संहिता 140:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे प्रभु, दुर्जन से मुझे छुड़ा; हिंसक पुरुष से मेरी रक्षा कर; पवित्र बाइबल हे यहोवा, दुष्ट लोगों से मेरी रक्षा कर। मुझको क्रूर लोगों से बचा ले। Hindi Holy Bible हे यहोवा, मुझ को बुरे मनुष्य से बचा ले; उपद्रवी पुरूष से मेरी रक्षा कर, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा, मुझ को बुरे मनुष्य से बचा ले; उपद्रवी पुरुष से मेरी रक्षा कर, नवीन हिंदी बाइबल हे यहोवा, मुझे बुरे मनुष्यों से बचा ले; हिंसक लोगों से मेरी रक्षा कर। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह, दुष्ट पुरुषों से मुझे उद्धार प्रदान कीजिए; हिंसक पुरुषों से मेरी रक्षा कीजिए, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा, मुझ को बुरे मनुष्य से बचा ले; उपद्रवी पुरुष से मेरी रक्षा कर, |
हे प्रभु, अधर्मी के हाथ से मुझे बचा, हिंसक पुरुष से मेरी रक्षा कर, उन्होंने षड्यन्त्र रचा है कि मेरे पैर को ठोकर लगे।
प्रभु, उठ! उनका सामना कर; उन्हें पराजित कर। हे प्रभु, अपनी तलवार द्वारा दुर्जन से मुझे छुड़ा,
प्रभु, तूने मेरे शत्रुओं से मुझे मुक्त किया, तूने मेरे विरोधियों के सम्मुख मुझे उन्नत किया; तू ही हिंसक व्यक्तियों से मेरा उद्धार करता है।
हे परमेश्वर, मुझे निर्दोष सिद्ध कर; तू निर्दय राष्ट्र के विरुद्ध मेरे पक्ष में निर्णय दे; धोखेबाज और अन्यायी मनुष्यों से मुझे मुक्त कर;
हे मेरे परमेश्वर, दुर्जन के हाथ से, अन्यायी और निर्दय पुरुष के पंजे से मुझे मुक्त कर।