धन्य है वह मनुष्य जो दुर्जनों की सम्मति पर नहीं चलता, जो पापियों के मार्ग पर खड़ा नहीं होता, और जो उपहास-प्रिय झुण्ड में नहीं बैठता;
नीतिवचन 4:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दुर्जन की गली में कदम मत रखना और न दुष्कर्मी के पथ पर चलना। पवित्र बाइबल तू दुष्टों के पथ पर चरण मत रख या पापी जनों की राह पर मत चल। Hindi Holy Bible दुष्टों की बाट में पांव न धरना, और न बुरे लोगों के मार्ग पर चलना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दुष्टों की राह में पाँव न रखना, और न बुरे लोगों के मार्ग पर चलना। नवीन हिंदी बाइबल दुष्टों की राह में पैर न रखना, और न बुरे लोगों के मार्ग पर चलना। सरल हिन्दी बाइबल दुष्टों के मार्ग पर पांव न रखना, दुर्जनों की राह पर पांव न रखना. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 दुष्टों की डगर में पाँव न रखना, और न बुरे लोगों के मार्ग पर चलना। |
धन्य है वह मनुष्य जो दुर्जनों की सम्मति पर नहीं चलता, जो पापियों के मार्ग पर खड़ा नहीं होता, और जो उपहास-प्रिय झुण्ड में नहीं बैठता;
जो मनुष्य बुद्धिमानों का सत्संग करता है, वह स्वयं बुद्धिमान बनता है; पर मूर्खों का साथी विपत्ति में पड़ता है।
उस पथ की ओर ध्यान भी न देना, उसके पास से गुजरना भी नहीं। उसकी ओर से मुंह मोड़ ले, और आगे बढ़ जा!
जो वेश्या की कोठी के मोड़ पर गली से गुजर रहा था। यह गली वेश्या की कोठी की ओर जाती थी।