ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 26:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जो मनुष्‍य अपने पड़ोसी को धोखा देता है, और बहाना बनाकर यह कहता है, ‘मैं तो मजाक कर रहा था’; वह उस पागल मनुष्‍य के समान है, जो लोगों पर जलती लकड़ियां फेंकता है, जो प्राण घातक तीर मारता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उस उन्मादी सा जो मशाल उछालता है या मनुष्य जो घातक तीर फेकता है वैसे ही वह भी होता है जो अपने पड़ोसी छलता है और कहता है—मैं तो बस यूँ ही मजाक कर रहा था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जैसा एक पागल जो जंगली लकडिय़ां और मृत्यु के तीर फेंकता है,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जैसा एक पागल जो जलती लकड़ियाँ और मृत्यु के तीर फेंकता है,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

जैसा एक पागल जो जलती लकड़ियाँ तथा घातक तीर फेंकता है,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उस उन्मादी सा जो मशाल उछालता है या मनुष्य जो घातक तीर फेंकता है

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जैसा एक पागल जो जहरीले तीर मारता है,

अध्याय देखें



नीतिवचन 26:18
5 क्रॉस रेफरेंस  

धनुर्धारी ने उस पर भयंकर आक्रमण किया; उस पर बाण छोड़े; उसे अत्‍यधिक सताया।


जो मनुष्‍य अपने पड़ोसी के विरुद्ध झूठी साक्षी देता है, वह मानो गदा, या तलवार या पैना तीर है।


और तीर उसके कलेजे में बिन्‍ध जाता है। अथवा जैसे पक्षी फन्‍दे की ओर झपटता है, और नहीं जानता है कि ऐसा करने से उसे अपने प्राणों से हाथ धोना पड़ेगा।


ओ आग जलानेवालो! ओ अग्‍निबाण छोड़ने वालो! तुम्‍हें स्‍वयं अपनी जलाई हुई आग में, अग्‍निबाणों से सुलगाई हुई अग्‍नि में चलना पड़ेगा; मेरा हाथ ही तुम्‍हें यह भोगने पर विवश करेगा। तुम संताप में पड़े रहोगे।


शिमशोन निर्जन प्रदेश गया। उसने तीन सौ सियार पकड़े। उसने दो-दो सियारों की पूँछ परस्‍पर बाँध दी। तत्‍पश्‍चात् उसने मशालें लीं, और बन्‍धी हुई पूँछों के मध्‍य एक-एक मशाल रख दी।