नीतिवचन 26:18 - सरल हिन्दी बाइबल18 उस उन्मादी सा जो मशाल उछालता है या मनुष्य जो घातक तीर फेंकता है अध्याय देखेंपवित्र बाइबल18-19 उस उन्मादी सा जो मशाल उछालता है या मनुष्य जो घातक तीर फेकता है वैसे ही वह भी होता है जो अपने पड़ोसी छलता है और कहता है—मैं तो बस यूँ ही मजाक कर रहा था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible18 जैसा एक पागल जो जंगली लकडिय़ां और मृत्यु के तीर फेंकता है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)18-19 जो मनुष्य अपने पड़ोसी को धोखा देता है, और बहाना बनाकर यह कहता है, ‘मैं तो मजाक कर रहा था’; वह उस पागल मनुष्य के समान है, जो लोगों पर जलती लकड़ियां फेंकता है, जो प्राण घातक तीर मारता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)18 जैसा एक पागल जो जलती लकड़ियाँ और मृत्यु के तीर फेंकता है, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल18 जैसा एक पागल जो जलती लकड़ियाँ तथा घातक तीर फेंकता है, अध्याय देखें |