Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 26:18 - नवीन हिंदी बाइबल

18 जैसा एक पागल जो जलती लकड़ियाँ तथा घातक तीर फेंकता है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18-19 उस उन्मादी सा जो मशाल उछालता है या मनुष्य जो घातक तीर फेकता है वैसे ही वह भी होता है जो अपने पड़ोसी छलता है और कहता है—मैं तो बस यूँ ही मजाक कर रहा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 जैसा एक पागल जो जंगली लकडिय़ां और मृत्यु के तीर फेंकता है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18-19 जो मनुष्‍य अपने पड़ोसी को धोखा देता है, और बहाना बनाकर यह कहता है, ‘मैं तो मजाक कर रहा था’; वह उस पागल मनुष्‍य के समान है, जो लोगों पर जलती लकड़ियां फेंकता है, जो प्राण घातक तीर मारता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 जैसा एक पागल जो जलती लकड़ियाँ और मृत्यु के तीर फेंकता है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 उस उन्मादी सा जो मशाल उछालता है या मनुष्य जो घातक तीर फेंकता है

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 26:18
5 क्रॉस रेफरेंस  

धनुर्धारियों ने उस पर आक्रमण किया, उस पर तीर मारे, और उस पर अत्याचार किया।


जो अपने पड़ोसी के विरुद्ध झूठी साक्षी देता है, वह घन, तलवार और पैने तीर के समान होता है।


अंत में उस युवक का कलेजा तीर से बेधा जाएगा। वह ऐसे पक्षी के समान है जो वेग से जाल की ओर उड़ता है और नहीं जानता कि वह अपने प्राणों से हाथ धो बैठेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों