ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 18:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जो मनुष्‍य प्रश्‍न सुनने के पहले उत्तर देता है, वह लज्‍जित होता, और मूर्ख कहलाता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

बात को बिना सुने ही, जो उत्तर में बोल पड़ता है, वह उसकी मूर्खता और उसका अपयश है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जो बिना बात सुने उत्तर देता है, वह मूढ़ ठहरता है, और उसका अनादर होता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जो बिना बात सुने उत्तर देता है, वह मूढ़ ठहरता, और उसका अनादर होता है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

जो बिना बात सुने उत्तर देता है, उसके लिए यह मूर्खता और लज्‍जा की बात है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यदि कोई ठीक से सुने बिना ही उत्तर देने लगे, तो यह मूर्खता और लज्जा की स्थिति होती है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जो बिना बात सुने उत्तर देता है, वह मूर्ख ठहरता है, और उसका अनादर होता है।

अध्याय देखें



नीतिवचन 18:13
11 क्रॉस रेफरेंस  

राजा दाऊद ने स्‍त्री से कहा, ‘तुम अपने घर जाओ। मैं स्‍वयं तुम्‍हारे मामले के सम्‍बन्‍ध में आदेश दूँगा।’


राजा ने सीबा से कहा, ‘जो कुछ मपीबोशेत का है, वह आज से तुम्‍हारा है।’ सीबा बोला, ‘महाराज, मैं भूमि पर झुककर आपका अभिवादन करता हूँ। हे मेरे स्‍वामी, मैं आपकी कृपादृष्‍टि सदा प्राप्‍त करता रहूँ।’


मैं गरीबों के लिए उनका पिता था; मैं अपरिचितों के मुकदमे की भी जांच- पड़ताल करता और उनकी सहायता करता था।


जो मनुष्‍य उतावली में कहता है, ‘यह प्रभु को अर्पित है’, और उसकी मन्नत मानकर पुन: विचार करता है, तो वह जाल में फंसता है।


ये बातें सुनकर सम्राट दारा को बड़ा दु:ख हुआ। वह दानिएल को बचाने के लिए उपाय सोचने लगा। वह सबेरे से शाम तक दानिएल की रक्षा के लिए मन ही मन प्रयत्‍न करता रहा।


अत: सम्राट दारा ने उस पत्र पर हस्‍ताक्षर कर निषेधाज्ञा जारी कर दी।


“क्‍या हमारी व्‍यवस्‍था किसी मनुष्‍य को, जब तक पहले उसकी बात न सुन ले और यह न पता लगा ले कि उसने क्‍या किया है, उसे दोषी ठहराती है?”


तो तू पूछताछ करना, जांच-पड़ताल करना और सावधानी से प्रश्‍न करना। यदि यह बात सच और पक्‍की हो कि तेरे मध्‍य में ऐसा घृणित कार्य किया गया है,