नीतिवचन 18:13 - सरल हिन्दी बाइबल13 यदि कोई ठीक से सुने बिना ही उत्तर देने लगे, तो यह मूर्खता और लज्जा की स्थिति होती है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 बात को बिना सुने ही, जो उत्तर में बोल पड़ता है, वह उसकी मूर्खता और उसका अपयश है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 जो बिना बात सुने उत्तर देता है, वह मूढ़ ठहरता है, और उसका अनादर होता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 जो मनुष्य प्रश्न सुनने के पहले उत्तर देता है, वह लज्जित होता, और मूर्ख कहलाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 जो बिना बात सुने उत्तर देता है, वह मूढ़ ठहरता, और उसका अनादर होता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 जो बिना बात सुने उत्तर देता है, उसके लिए यह मूर्खता और लज्जा की बात है। अध्याय देखें |