ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 7:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जिस दिन प्रभु ने नील नदी पर प्रहार किया, तब से सात दिन व्‍यतीत हो चुके थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा द्वारा नील नदी के बदले जाने के बाद सात दिन बीत गये।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और जब यहोवा ने नील नदी को मारा था तब से सात दिन हो चुके थे॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जब यहोवा ने नील नदी को मारा था तब से सात दिन हो चुके थे।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

यहोवा ने जब नील नदी पर मारा था, तब से सात दिन हो चुके थे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याहवेह द्वारा नील नदी के पानी को लहू बनाए सात दिन हो चुके थे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जब यहोवा ने नील नदी को मारा था तब से सात दिन हो चुके थे।

अध्याय देखें



निर्गमन 7:25
5 क्रॉस रेफरेंस  

अत: गाद दाऊद के पास आया। उसने यह बात दाऊद को बताई। उसने दाऊद से कहा, ‘क्‍या आप चाहते हैं कि आपके देश में तीन वर्ष तक अकाल पड़े? या आप तीन महीने तक अपने बैरियों के कारण, जो आपका पीछा करेंगे, भागते रहें? अथवा क्‍या आप पसन्‍द करेंगे कि आपके देश पर तीन दिन तक महामारी का प्रकोप हो? अब आप सोच-विचार कर निर्णय दीजिए कि मैं लौट कर अपने भेजने वाले को उत्तर दूँ।’


मिस्र निवासी एक-दूसरे को नहीं देख सके। वे तीन दिन तक अपने स्‍थान से उठ भी न सके। परन्‍तु इस्राएलियों के निवास-स्‍थानों में प्रकाश था।


मिस्र निवासियों ने पीने के जल के लिए नील नदी के आसपास खुदाई की; क्‍योंकि वे नील नदी का जल न पी सके।


प्रभु ने मूसा से कहा, ‘फरओ के पास जा; उससे कहना, “प्रभु यों कहता है : मेरे लोगों को जाने दे कि वे मेरी सेवा करें।