Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 7:25 - पवित्र बाइबल

25 यहोवा द्वारा नील नदी के बदले जाने के बाद सात दिन बीत गये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

25 और जब यहोवा ने नील नदी को मारा था तब से सात दिन हो चुके थे॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

25 जिस दिन प्रभु ने नील नदी पर प्रहार किया, तब से सात दिन व्‍यतीत हो चुके थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

25 जब यहोवा ने नील नदी को मारा था तब से सात दिन हो चुके थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

25 यहोवा ने जब नील नदी पर मारा था, तब से सात दिन हो चुके थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

25 याहवेह द्वारा नील नदी के पानी को लहू बनाए सात दिन हो चुके थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 7:25
5 क्रॉस रेफरेंस  

गाद दाऊद के पास गया और उसने बात की। गाद ने दाऊद से कहा, “तीन में से एक को चुनो: तुम्हारे लिये और तुम्हारे देश के लिये सात वर्ष की भूखमरी। तुम्हारे शत्रु तुम्हारा पीछा तीन महीने तक करें। तुम्हारे देश में तीन दिन तक बीमारी फैले। इनके बारे में सोचो और निर्णय करो कि मैं इन में से यहोवा जिसने मुझे भेजा है, को कौन सी चीज बताऊँ।”


कोई भी किसी अन्य को नहीं देख सकता था और तीन दिन तक कोई अपनी जगह से नहीं उठ सका। किन्तु उन सभी जगहों पर जहाँ इस्राएल के लोग रहते थे, प्रकाश था।


मिस्री नदी से पानी नहीं पी सकते थे। इसलिए पीने के पानी के लिए उन्होंने नदी के चारों ओर कुएँ खोदे।


तब यहोवा ने मूसा से कहा, “फ़िरौन के पास जाओ और उससे कहो की यहोवा यह कहता है, ‘मेरे आदमियों को मेरी उपासना के लिए जाने दो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों