Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 7:25 - सरल हिन्दी बाइबल

25 याहवेह द्वारा नील नदी के पानी को लहू बनाए सात दिन हो चुके थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

25 यहोवा द्वारा नील नदी के बदले जाने के बाद सात दिन बीत गये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

25 और जब यहोवा ने नील नदी को मारा था तब से सात दिन हो चुके थे॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

25 जिस दिन प्रभु ने नील नदी पर प्रहार किया, तब से सात दिन व्‍यतीत हो चुके थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

25 जब यहोवा ने नील नदी को मारा था तब से सात दिन हो चुके थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

25 यहोवा ने जब नील नदी पर मारा था, तब से सात दिन हो चुके थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 7:25
5 क्रॉस रेफरेंस  

तब गाद दावीद के सामने आए और उनसे यह कहा, “क्या तुम्हारे देश में तीन वर्ष के लिए अकाल भेजा जाए? या तुम तीन महीने तक उन शत्रुओं से बचकर भागते रहो, जो तुम्हारा पीछा कर रहे थे? या क्या देश में तीन दिन की महामारी हो? अब विचार करके निर्णय करो कि मैं अपने भेजनेवाले को उत्तर दे सकूं.”


कोई भी एक दूसरे को देख नहीं पाया और कोई भी अपनी जगह से तीन दिन तक नहीं हटा, लेकिन पूरे इस्राएलियों के घर में रोशनी थी.


मिस्र के लोग पीने के पानी के लिए नील नदी के पास गड्ढे खोदने लगे, क्योंकि नील नदी का पानी पीने योग्य नहीं रहा था.


फिर याहवेह ने मोशेह से कहा, “फ़रोह से कहो कि, याहवेह की ओर से यह आदेश है, ‘मेरे लोगों को जाने दो, ताकि वे मेरी वंदना कर सकें.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों