मशुल्लाम और उपपुरोहित शब्बतई ने उनके प्रस्ताव का अनुमोदन किया, किन्तु योनातान बेन-असाहेल तथा यहजयाह बेन तिकवा ने प्रस्ताव का विरोध किया।
नहेम्याह 3:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) योयादा बेन-पासेआह और मशुल्लाम बेन-बसोदयाह ने ‘प्राचीन-द्वार’ की मरम्मत की। उन्होंने उसकी कड़ियां, दरवाजे, अर्गलाएं और छड़ें लगाईं। पवित्र बाइबल पुराने दरवाज़े की मरम्मत का काम योयादा और मशूल्लाम ने किया। योयादा पासेह का पुत्र था और मशूल्लाम बसोदयाह का पुत्र था। उन्होंने कड़ियों को यथास्थान बैठाया। उन्होंने कब्जों पर जोड़ियाँ चढ़ाई और फिर दरवाज़े पर ताले लगाये तथा मेखें जड़ीं। Hindi Holy Bible फिर पुराने फाटक की मरम्मत पासेह के पुत्र योयादा और बसोदयाह के पुत्र मशुल्लाम ने की; उन्होंने उसकी कडिय़ां लगाई, और उसके पल्ले, ताले और बेंड़े लगाए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर पुराने फाटक की मरम्मत पासेह के पुत्र योयादा और बसोदयाह के पुत्र मशुल्लाम ने की; उन्होंने उसकी कड़ियाँ लगाईं, और उसके पल्ले, ताले और बेंड़े लगाए। सरल हिन्दी बाइबल पासेह के पुत्र योइयादा ने और बेसादियाह के पुत्र मेशुल्लाम ने पुराने फाटक की मरम्मत की. इन्होंने इसकी कड़ियां डालीं और इसके पल्लों को इसकी चिटकनियों और इनकी छड़ों से लटका दिया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर पुराने फाटक की मरम्मत पासेह के पुत्र योयादा और बसोदयाह के पुत्र मशुल्लाम ने की; उन्होंने उसकी कड़ियाँ लगाईं, और उसके पल्ले, ताले और बेंड़े लगाए। |
मशुल्लाम और उपपुरोहित शब्बतई ने उनके प्रस्ताव का अनुमोदन किया, किन्तु योनातान बेन-असाहेल तथा यहजयाह बेन तिकवा ने प्रस्ताव का विरोध किया।
वहाँ से जुलूस ‘एफ्रइम-द्वार’, ‘प्राचीन-द्वार’, ‘मत्स्य-द्वार’, हननेल-बुर्ज और हम्मेआ-बुर्ज से निकलते हुए ‘मेष-द्वार’ पर पहुँचा और वहाँ से ‘निरीक्षण-द्वार’ पर जाकर रुक गया।
तकोअ नगर के निवासियों ने उसके आगे शहरपनाह की मरम्मत की; पर प्रभु के इस कार्य में तकोअ नगर के धनी प्रतिष्ठित नागरिकों ने हाथ नहीं बंटाया।