Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




एज्रा 10:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 मशुल्‍लाम और उपपुरोहित शब्‍बतई ने उनके प्रस्‍ताव का अनुमोदन किया, किन्‍तु योनातान बेन-असाहेल तथा यहजयाह बेन तिकवा ने प्रस्‍ताव का विरोध किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 केवल थोड़े से व्यक्ति इस योजना के विरूद्ध थे। ये व्यक्ति थे असाहेल का पुत्र योनातान और तिकवा का पुत्र यहजयाह थे। लेवीवंशी मशुल्लाम और शब्बतै भी इस योजना के विरूद्ध थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 इसके विरुद्ध केवल असाहेल के पुत्र योनातान और तिकवा के पुत्र यहजयाह खड़े हुए, और मशुल्लाम और शब्बतै लेवियों ने उनकी सहायता की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 इसके विरुद्ध केवल असाहेल के पुत्र योनातान और तिकवा के पुत्र यहजयाह खड़े हुए, और मशुल्‍लाम और शब्बतै लेवियों ने उनकी सहायता की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 इस प्रस्ताव का विरोध सिर्फ दो व्यक्तियों ने किया: आसाहेल के पुत्र योनातन तथा तिकवाह के पुत्र याहाज़िएल. लेवी शब्बेथाइ ने इन दोनों का समर्थन किया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

15 इसके विरुद्ध केवल असाहेल के पुत्र योनातान और तिकवा के पुत्र यहजयाह खड़े हुए, और मशुल्लाम और शब्बतै लेवियों ने उनकी सहायता की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




एज्रा 10:15
7 क्रॉस रेफरेंस  

अत: समस्‍त धर्म-सभा की ओर से हमारे पदाधिकारी ही कार्य करें। प्रत्‍येक नगर के वे पुरुष जिन्‍होंने विदेशी जातियों की कन्‍याओं से विवाह किया है निश्‍चित समय पर आएं। उनके साथ प्रत्‍येक नगर के न्‍यायाधीश और धर्मवृद्ध भी आएं। यह कार्य तब तक किया जाए, जब तक इस सम्‍बन्‍ध में परमेश्‍वर का भड़का हुआ क्रोध हमसे दूर न हो जाए।’


निष्‍कासन से लौटे हुए इस्राएलियों ने प्रस्‍ताव को स्‍वीकार कर लिया। पुरोहित एज्रा ने प्रत्‍येक पितृकुल के मुखिया के परिवार में से पुरुषों को चुना, और प्रत्‍येक को उसके नाम से नियुक्‍त कर दिया। ये चुने हुए पुरुष दसवें महीने की पहली तारीख को मामले की जांच करने के लिए बैठे,


बानी के पुत्र मशुल्‍लाम, मल्‍लूक, अदायाह, याशूब, शेआल और यामोत।


मग्‍पीआश, मशुल्‍लाम, हेजीर,


उपपुरोहितों के मुखियों में से शब्‍बतई और योजाबाद थे। ये परमेश्‍वर के भवन के बाहरी कामों का दायित्‍व सम्‍भालते थे।


अजर्याह, एज्रा, मशुल्‍लाम,


योयादा बेन-पासेआह और मशुल्‍लाम बेन-बसोदयाह ने ‘प्राचीन-द्वार’ की मरम्‍मत की। उन्‍होंने उसकी कड़ियां, दरवाजे, अर्गलाएं और छड़ें लगाईं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों