नहेम्याह 3:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 ‘प्राचीन-द्वार’ से आगे की शहरपनाह की मरम्मत इन लोगों ने की : गिबओन नगर के मलत्याह, मेरोनोत नगर के यादोन तथा गिबओन और मिस्पाह नगरों की जनता जो फरात नदी के पश्चिम क्षेत्र के राज्यपालों के अधिकार-क्षेत्र में आती थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 इसके आगे के परकोटे की दीवार की मरम्मत गिबोनी लोगों और मिस्पा के रहने वालों ने बनाई। गिबोन की ओर से मलत्याह और मेरोनोती की ओर से यादोन ने काम किया। गिबोन और मेरोनोती वे प्रदेश हैं जिनका शासन इफ्रात नदी के पश्चिमी क्षेत्र के राज्यपालों द्वारा किया जाता था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 और उन से आगे गिबोनी मलत्याह और मेरोनोती यादोन ने और गिबोन और मिस्पा के मनुष्यों ने महानद के पार के अधिपति के सिंहासन की ओर से मरम्मत की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 उनसे आगे गिबोनी मलत्याह और मेरोनोती यादोन ने और गिबोन और मिस्पा के मनुष्यों ने महानद के पार के अधिपति के सिंहासन की ओर से मरम्मत की। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 उनके पास वाले भाग की मरम्मत गिबियोनवासी मेलातियाह और मेरोनोथी यादोन ने की, जो गिबयोनवासी और मिज़पाहवासी थे, उन्होंने उस नदी के दूसरी ओर के प्रदेश के राज्यपाल के लिए उसके सिंहासन की मरम्मत भी की. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20197 और उनसे आगे गिबोनी मलत्याह और मेरोनोती यादोन ने और गिबोन और मिस्पा के मनुष्यों ने महानद के पार के अधिपति के सिंहासन की ओर से मरम्मत की। अध्याय देखें |