हिजकियाह ने जलकुण्ड और नहर बनाकर नगर के भीतर जल पहुंचाया था। इसका विवरण, तथा उसके शेष कार्यों और वीरतापूर्ण कार्यों का विवरण, ‘यहूदा प्रदेश के राजाओं का इतिहास-ग्रन्थ’ में लिखा हुआ है।
नहेम्याह 3:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसके आगे नहेम्याह बेन-अजबूक ने शहरपनाह के उस हिस्से की मरम्मत की जो दाऊद की कबर के सामने से आरम्भ होकर ‘कृत्रिम जलकुण्ड’ और ‘महायोद्धा भवन’ तक फैला है। नहेम्याह बेतसूर जिले के आधे इलाके का प्रशासक था। पवित्र बाइबल अजबूक के पुत्र नहेमायाह ने अगले हिस्से की मरम्मत करवाई। यह नहेमायाह बेतसूर नाम के ज़िले के आधे हिस्से का राज्यपाल था। उसने उस स्थान तक भी मरम्मत करवाई जो दाऊद के कब्रिस्तान के सामने पड़ता था। आदमियों के बनाये हुए तालाब तक, तथा वीरों के निवास नामक स्थान तक भी उसने मरम्मत का यह कार्य करवाया। Hindi Holy Bible उसके बाद अजबूक के पुत्र नहेमायाह ने जो बेतसूर के आधे जिले का हाकिम था, दाऊद के कब्रिस्तान के साम्हने तक और बनाए हुए पोखरे तक, वरन वीरों के घर तक भी मरम्मत की। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उसके बाद अजबूक के पुत्र नहेम्याह ने जो बेतसूर के आधे जिले का हाकिम था, दाऊद के कब्रिस्तान के सामने तक और बनाए हुए पोखरे तक, वरन् वीरों के घर तक भी मरम्मत की। सरल हिन्दी बाइबल इसके बाद अज़बुक के पुत्र नेहेमियाह ने, जो बेथ-त्सूर के आधे क्षेत्र का अधिकारी था, दावीद की कब्रों की गुफा तक के बिंदु तक शहरपनाह की मरम्मत की और वीरों के घर और तालाबों तक की शहरपनाह की भी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसके बाद अजबूक के पुत्र नहेम्याह ने जो बेतसूर के आधे जिले का हाकिम था, दाऊद के कब्रिस्तान के सामने तक और बनाए हुए जलकुण्ड तक, वरन् वीरों के घर तक भी मरम्मत की। |
हिजकियाह ने जलकुण्ड और नहर बनाकर नगर के भीतर जल पहुंचाया था। इसका विवरण, तथा उसके शेष कार्यों और वीरतापूर्ण कार्यों का विवरण, ‘यहूदा प्रदेश के राजाओं का इतिहास-ग्रन्थ’ में लिखा हुआ है।
उसने दाऊदपुर में अपने लिए कबर खुदवाई थी। लोगों ने उसको उसी कबर में गाड़ा। वह एक ऐसी शव-पेटिका में लिटाया गया था, जिसमें तरह-तरह के सुगन्धित मसाले भरे हुए थे। इन मसालों को गन्धियों ने कुशलता-पूर्वक तैयार किया था। राजा आसा के सम्मान में अपार मात्रा में सुगन्धित धूप-द्रव्य जलाया गया।
वहां से मैं ‘झरना-द्वार’ और ‘राजकुण्ड’ गया। पर वहां से मेरी सवारी के पशु का गुजरना असम्भव था।
इनसे आगे शल्लूम बेन-हल्लोहेश ने अपनी पुत्रियों के सहयोग से मरम्मत की। शल्लूम यरूशलेम के दूसरे आधे इलाके का प्रशासक था।
मल्कियाह बेन-रकाब ने ‘कूड़ा-फाटक’ की मरम्मत की। मल्कियाह बेथक्केरेम जिले का प्रशासक था। उसने ‘कूड़ा-फाटक’ को बनाया, और उसमें उसके दरवाजे, अर्गलाएं और छड़ें लगाईं।
नहेम्याह के आगे लेवी वंशजों ने शहरपनाह की मरम्मत की : रहूम बेन-बानी; उससे आगे कीला जिले के आधे इलाके के प्रशासक हशब्याह ने अपने जिले की ओर से मरम्मत की।
अरे, यह तो राजा सुलेमान की पालकी है। इस्राएली सेना के चुनिन्दे साठ योद्धा उसके साथ-साथ चल रहे हैं।
तुमने पुराने जलाशय का जल एकत्र करने के लिए दो दीवारों के मध्य नया जलाशय बनाया। पर जिसने यह कार्य सम्पन्न किया था, उस पर तुमने दृष्टिपात भी नहीं किया; जिसने पहले से ही यह योजना बनाई थी, उसपर तुमने ध्यान भी नहीं दिया!
तुमने देखा कि दाऊदपुर के किले में कितने जलकुण्ड हैं। तुमने निचले जलाशय का जल एकत्र किया।
प्रभु ने यशायाह से कहा, ‘तू तथा तेरा पुत्र शआर-याशूब आहाज से मिलने के लिए जाओ। “धोबी खेत” की ओर जानेवाली सड़क पर एक उपरला पोखर है। उससे एक नहर निकली है। इसी नहर पर तुम्हें आहाज मिलेगा।
भाइयो! मैं कुलपति दाऊद के विषय में आप लोगों से निस्संकोच यह कह सकता हूँ कि वह मर गये और कबर में रखे गये। उनकी कबर आज तक हमारे बीच विद्यमान है।