नहेम्याह 3:16 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 उसके बाद अजबूक के पुत्र नहेम्याह ने जो बेतसूर के आधे जिले का हाकिम था, दाऊद के कब्रिस्तान के सामने तक और बनाए हुए जलकुण्ड तक, वरन् वीरों के घर तक भी मरम्मत की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 अजबूक के पुत्र नहेमायाह ने अगले हिस्से की मरम्मत करवाई। यह नहेमायाह बेतसूर नाम के ज़िले के आधे हिस्से का राज्यपाल था। उसने उस स्थान तक भी मरम्मत करवाई जो दाऊद के कब्रिस्तान के सामने पड़ता था। आदमियों के बनाये हुए तालाब तक, तथा वीरों के निवास नामक स्थान तक भी उसने मरम्मत का यह कार्य करवाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 उसके बाद अजबूक के पुत्र नहेमायाह ने जो बेतसूर के आधे जिले का हाकिम था, दाऊद के कब्रिस्तान के साम्हने तक और बनाए हुए पोखरे तक, वरन वीरों के घर तक भी मरम्मत की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 उसके आगे नहेम्याह बेन-अजबूक ने शहरपनाह के उस हिस्से की मरम्मत की जो दाऊद की कबर के सामने से आरम्भ होकर ‘कृत्रिम जलकुण्ड’ और ‘महायोद्धा भवन’ तक फैला है। नहेम्याह बेतसूर जिले के आधे इलाके का प्रशासक था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 उसके बाद अजबूक के पुत्र नहेम्याह ने जो बेतसूर के आधे जिले का हाकिम था, दाऊद के कब्रिस्तान के सामने तक और बनाए हुए पोखरे तक, वरन् वीरों के घर तक भी मरम्मत की। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 इसके बाद अज़बुक के पुत्र नेहेमियाह ने, जो बेथ-त्सूर के आधे क्षेत्र का अधिकारी था, दावीद की कब्रों की गुफा तक के बिंदु तक शहरपनाह की मरम्मत की और वीरों के घर और तालाबों तक की शहरपनाह की भी. अध्याय देखें |