ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नहेम्याह 12:29 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

बेत-गिलगाल नगर से, गेबा और अज्‍मावेत के क्षेत्रों से भी गायक एकत्र हुए; क्‍योंकि गायकों ने यरूशलेम के आसपास के क्षेत्रों में अपनी-अपनी बस्‍ती बसा ली थी।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और बेतगिलगाल से, और गेबा और अज्माबेत के खेतों से इकट्ठे हुए; क्योंकि गवैयों ने यरूशलेम के आस-पास गांव बसा लिये थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और बेतगिलगाल से, और गेबा और अज्‍माबेत के खेतों से इकट्ठे हुए; क्योंकि गवैयों ने यरूशलेम के आसपास गाँव बसा लिये थे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

बेथ-गिलगाल और अपने खेतों से, गेबा और अज़मावेथ से भी, क्योंकि इन गायकों ने अपने लिए येरूशलेम के पास के क्षेत्रों में गांव बना लिए थे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और बेतगिलगाल से, और गेबा और अज्मावेत के खेतों से इकट्ठे हुए; क्योंकि गवैयों ने यरूशलेम के आस-पास गाँव बसा लिये थे।

अध्याय देखें



नहेम्याह 12:29
12 क्रॉस रेफरेंस  

उन्‍होंने हारून के वंशजों को बिन्‍यामिन कुल के ये नगर भी दिये : गेबा, आलेमेत, अनातोत और उनके चरागाह। उनके सब गोत्रों को प्राप्‍त नगरों की संख्‍या तेरह थी।


अजमावेत के रहने वाले बयालीस,


बिन्‍यामिन कुल के लोग गेबा नगर से लेकर मिकमश, अय्‍या तथा बेतएल और उसके गांवों में,


उपपुरोहितों के अतिरिक्‍त यरूशलेम के चारों ओर के क्षेत्र से, तथा नतोपतियों के गांवों से,


तब पुरोहितों और उपपुरोहितों ने स्‍वयं को शुद्ध किया। तत्‍पश्‍चात् उन्‍होंने उपस्‍थित लोगों को, द्वारों और शहरपनाह को शुद्ध किया।


फिर मुझे मालुम हुआ कि उपपुरोहितों को उनका दशमांश नहीं दिया जा रहा है। इसलिए सेवा करनेवाले उपपुरोहित और गायक अपने-अपने खेत को भाग गए हैं।


बेत-अज्‍मावेत के रहनेवाले बयालीस पुरुष,


रामाह और गेबा नगरों के रहनेवाले छ: सौ इक्‍कीस,


ये पहाड़ जैसा तुम जानते हो, यर्दन नदी के उस पार, पश्‍चिमी मार्ग पर, कनानी जाति के देश में, जो अराबाह में रहती है, गिलगाल के सम्‍मुख, “मोरे के बांज वृक्ष” के निकट हैं।


यहोशुअ समस्‍त इस्राएली सेना के साथ गिलगाल के पड़ाव में लौट आया।


उन्‍होंने तीसरे कुल बिन्‍यामिन के ये नगर दिए : गिब्ओन, गेबा,


प्रभु ने यहोशुअ से कहा, ‘आज मैंने तुम्‍हारे ऊपर से मिस्र देश के कलंक को दूर कर दिया।’ इसलिए आज भी उस स्‍थान का नाम गिलगाल है।