Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




यहोशू 21:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 उन्‍होंने तीसरे कुल बिन्‍यामिन के ये नगर दिए : गिब्ओन, गेबा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

17 उन्होंने हारून के लोगों को वे नगर भी दिये जो बिन्यामीन परिवार समूह के थे। ये नगर गिबोन, गेबा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 और बिन्यामीन के गोत्र के भाग में से अपनी अपनी चराइयों समेत ये चार नगर दिए गए, अर्थात गिबोन, गेबा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 और बिन्यामीन के गोत्र के भाग में से अपनी अपनी चराइयों समेत ये चार नगर दिए गए, अर्थात् गिबोन, गेबा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

17 बिन्यामिन गोत्र से: गिबयोन, गेबा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

17 और बिन्यामीन के गोत्र के भाग में से अपनी-अपनी चराइयों समेत ये चार नगर दिए गए, अर्थात् गिबोन, गेबा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 21:17
10 क्रॉस रेफरेंस  

राजा आसा ने समस्‍त यहूदा प्रदेश में अनिवार्य सैनिक सेवा की घोषणा कर दी। एक भी व्यक्‍ति नहीं छोड़ा गया। जिन पत्‍थरों और लकड़ियों से बाशा रामाह की किलाबन्‍दी कर रहा था, उनको यहूदा प्रदेश के लोग ढोकर ले गए। राजा आसा ने उन पत्‍थरों और लकड़ियों से बिन्‍यामिन कुल के भूमिक्षेत्र के गेबा नगर और मिस्‍पाह नगर की किलाबन्‍दी की।


राजा योशियाह यहूदा प्रदेश के नगरों से सब पुरोहितों को लाया। उसने गेबा नगर से बएर-शेबा तक, पहाड़ी-शिखर की वेदियों को, जहां पुरोहित सुगन्‍धित धूप-द्रव्‍य जलाते थे, अशुद्ध कर दिया। नगर के महापौर यहोशुअ के दरवाजे के सम्‍मुख बनी अज-देवताओं की वेदी को उसने तोड़ दिया। यह नगर के प्रवेश-द्वार की बाईं ओर थी।


उन्‍होंने हारून के वंशजों को बिन्‍यामिन कुल के ये नगर भी दिये : गेबा, आलेमेत, अनातोत और उनके चरागाह। उनके सब गोत्रों को प्राप्‍त नगरों की संख्‍या तेरह थी।


ये एहूद के पुत्र थे: नामान, अहिय्‍याह और गेरा। ये गेबा नगर के रहने वालों के पितृकुलों के मुखिया थे। इन्‍हें बन्‍दी बनाकर मानाहत नगर को निष्‍कासित किया गया था। गेरा को हेगलाम भी कहते हैं। यह बाद में ऊज्‍जा और अहीहूद का पिता बना।


बेत-गिलगाल नगर से, गेबा और अज्‍मावेत के क्षेत्रों से भी गायक एकत्र हुए; क्‍योंकि गायकों ने यरूशलेम के आसपास के क्षेत्रों में अपनी-अपनी बस्‍ती बसा ली थी।


सैनिक घाटी को पार कर रहे हैं। वे गेबाह नगर में रात बिताते हैं। रामाह नगर थरथराने लगा; ‘शाऊल का गिबआह नगर’ सिर पर पैर रख कर भागा!


समस्‍त देश एक मैदान के रूप में बदल जाएगा: देश गेबा नगर से यरूशलेम के दक्षिण में स्‍थित रिम्‍मोन नगर तक एक विस्‍तृत सपाट भूमि हो जाएगा। परन्‍तु यरूशलेम अपने ऊंचे स्‍थान पर बसा रहेगा। उसकी नगर-सीमा बिन्‍यामिन-द्वार से नुक्‍कड़वाले फाटक तक (जहां प्राचीन काल में प्रवेश-द्वार था), हननएल मीनार से राजा के अंगूर-रस कुण्‍डों तक होगी।


अनातोत और अल्‍मोन, चरागाह की भूमि सहित कुल चार नगर।


परन्‍तु जब गिबओन नगर के निवासियों ने सुना कि यहोशुअ ने यरीहो और ऐ नगर के निवासियों के साथ किस प्रकार का व्‍यवहार किया है,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों