ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नहेम्याह 11:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जिन व्यक्‍तियों ने स्‍वेच्‍छा से यरूशलेम नगर में बसना स्‍वीकार किया, उनको जनता ने आशीर्वाद दिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यरूशलेम में रहने के लिए कुछ लोगों ने स्वयं अपने आप को प्रस्तुत किया। अपने आप को स्वयं प्रस्तुत करने के लिए दूसरे व्यक्तियों ने उन्हें धन्यवाद देते हुए आशीर्वाद दिये।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और जिन्होंने अपनी ही इच्छा से यरूशलेम में वास करना चाहा उन सभों को लोगों ने आशिर्वाद दिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जिन्होंने अपनी ही इच्छा से यरूशलेम में वास करना चाहा उन सभों को लोगों ने आशीर्वाद दिया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

प्रजा ने उन व्यक्तियों की बहुत तारीफ़ की, जो अपनी इच्छा से येरूशलेम में बसने के लिए तैयार हो गए थे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जिन्होंने अपनी ही इच्छा से यरूशलेम में वास करना चाहा उन सभी को लोगों ने आशीर्वाद दिया।

अध्याय देखें



नहेम्याह 11:2
8 क्रॉस रेफरेंस  

नगर बड़ा और फैला हुआ था, पर उसमें रहनेवाले लोग कम थे। अब तक रहने के लिए मकान नहीं बने थे।


मरणासन्न व्यक्‍ति का आशीर्वाद मुझे मिलता था, निराश्रित विधवा का हृदय मेरी सहायता पाकर आनन्‍द से गाता था।


और उसको अपनी भेड़ों के ऊन के वस्‍त्र नहीं दिए और उसने ठण्‍ड से मुक्‍त हो मुझे आशीर्वाद न दिया हो,


जब आप युद्ध में विजय प्राप्‍त करते हैं, तब आपकी प्रजा स्‍वेच्‍छा से स्‍वयं को अर्पित करती है। आप पवित्रता से सुशोभित हैं। उषा कल के गर्भ से ओस की बूंद के सदृश तरुणाई आपको प्राप्‍त होती है।


यरूशलेम की शान्‍ति के लिए प्रार्थना करो; ‘ओ यरूशलेम! तुझ से प्रेम करनेवाले फलें-फूलें!


जब सूर्यास्‍त होने लगेगा जब तू उसकी चादर अवश्‍य लौटा देना, जिससे वह रात में चादर ओढ़कर सो सके, और तुझे आशिष दे। तेरे प्रभु परमेश्‍वर की दृष्‍टि में तेरा यह कार्य धार्मिक माना जाएगा।


मेरा हृदय इस्राएली सेना-नायकों को अर्पित है, जो लोगों के मध्‍य से स्‍वेच्‍छा से युद्ध में गए। प्रभु को धन्‍य कहो!