ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




तीतुस 2:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

नवयुवकों को समझाओ कि वे सब बातों में संयम से रहें

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इसी तरह युवकों को सिखाते रहो कि वे संयमी बनें।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

ऐसे ही जवान पुरूषों को भी समझाया कर, कि संयमी हों।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

ऐसे ही जवान पुरुषों को भी समझाया कर कि संयमी हों।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

इसी प्रकार जवान पुरुषों को भी संयमी होने के लिए प्रोत्साहित कर।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

युवकों को विवेकशील होने के लिए प्रोत्साहित करो.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

ऐसे ही जवान पुरुषों को भी समझाया कर, कि संयमी हों।

अध्याय देखें



तीतुस 2:6
9 क्रॉस रेफरेंस  

तब जवान मुझे देखकर खिसक जाते, और वृद्ध उठकर खड़े हो जाते थे।


युवक और युवतियाँ भी; बच्‍चों समेत वृद्ध भी;


ओ जवान, अपनी जवानी भर आनन्‍द मना, अपनी जवानी के दिनों में अपना हृदय आनन्‍द से भर ले। जिस मार्ग पर तेरा दिल तुझे ले जाए, जो मार्ग तेरी आंखों में उचित लगे, उस पर चल। किन्‍तु यह बात जान ले, तेरे सब कामों के विषय में स्‍पष्‍टीकरण के लिए परमेश्‍वर तुझे कटघरे में खड़ा करेगा।


अपनी जवानी के दिनों में अपने सृष्‍टिकर्ता परमेश्‍वर को स्‍मरण रख, अन्‍यथा इन दिनों के बाद वे दिन और वर्ष आएंगे जब तू यह कहेगा, ‘अब जीवन में मुझे आनन्‍द नहीं मिलता।’


‘इसके पश्‍चात् यह घटना घटेगी: मैं सब मनुष्‍यों पर अपना आत्‍मा उण्‍डेलूंगा; तुम्‍हारे पुत्र और तुम्‍हारी पुत्रियां नबूवत करेंगी। तुम्‍हारे वृद्धजन स्‍वप्‍न-द्रष्‍टा होंगे; तुम्‍हारे युवक दर्शन देखेंगे।


इसलिए हम दूसरों की तरह नहीं सोयें, बल्‍कि जागते हुए सतर्क रहें।


बड़े-बूढ़े को कभी नहीं डाँटो, बल्‍कि उससे इस प्रकार अनुरोध करो, मानो वह तुम्‍हारा पिता हो। युवकों को भाई,


और तुम, नवयुवको! धर्मवृद्धों की अधीनता स्‍वीकार करो। आप सब नम्रतापूर्वक एक दूसरे की सेवा के लिए कमर कस कर तैयार रहें; क्‍योंकि परमेश्‍वर घमण्‍डियों का विरोध करता है, किन्‍तु वह विनम्र लोगों पर दया करता है।


पिताओ! मैं तुम्‍हें इसलिए लिख रहा हूँ कि तुम उसे जानते हो, जो आदि काल से विद्यमान है। युवको! मैं तुम्‍हें इसलिए लिख रहा हूँ कि तुमने दुष्‍ट पर विजय पायी है।