Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




तीतुस 2:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

6 ऐसे ही जवान पुरुषों को भी समझाया कर, कि संयमी हों।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 इसी तरह युवकों को सिखाते रहो कि वे संयमी बनें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 ऐसे ही जवान पुरूषों को भी समझाया कर, कि संयमी हों।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 नवयुवकों को समझाओ कि वे सब बातों में संयम से रहें

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 ऐसे ही जवान पुरुषों को भी समझाया कर कि संयमी हों।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 इसी प्रकार जवान पुरुषों को भी संयमी होने के लिए प्रोत्साहित कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




तीतुस 2:6
9 क्रॉस रेफरेंस  

तब-तब जवान मुझे देखकर छिप जाते, और पुरनिये उठकर खड़े हो जाते थे।


हे जवानों और कुमारियों, हे पुरनियों और बालकों!


हे जवान, अपनी जवानी में आनन्द कर, और अपनी जवानी के दिनों में मगन रह; अपनी मनमानी कर और अपनी आँखों की दृष्टि के अनुसार चल। परन्तु यह जान रख कि इन सब बातों के विषय में परमेश्वर तेरा न्याय करेगा।


अपनी जवानी के दिनों में अपने सृजनहार को स्मरण रख, इससे पहले कि विपत्ति के दिन और वे वर्ष आएँ, जिनमें तू कहे कि मेरा मन इनमें नहीं लगता।


“उन बातों के बाद मैं सब प्राणियों पर अपना आत्मा उण्डेलूँगा; तुम्हारे बेटे-बेटियाँ भविष्यद्वाणी करेंगी, और तुम्हारे पुरनिये स्वप्न देखेंगे, और तुम्हारे जवान दर्शन देखेंगे। (प्रेरि. 2:17,21, तीतु. 3:6)


इसलिए हम औरों की समान सोते न रहें, पर जागते और सावधान रहें।


किसी बूढ़े को न डाँट; पर उसे पिता जानकर समझा दे, और जवानों को भाई जानकर; (लैव्य. 19:32)


हे नवयुवकों, तुम भी वृद्ध पुरुषों के अधीन रहो, वरन् तुम सब के सब एक दूसरे की सेवा के लिये दीनता से कमर बाँधे रहो, क्योंकि “परमेश्वर अभिमानियों का विरोध करता है, परन्तु दीनों पर अनुग्रह करता है।”


हे पिताओं, मैं तुम्हें इसलिए लिखता हूँ, कि जो आदि से है, तुम उसे जानते हो। हे जवानों, मैं तुम्हें इसलिए लिखता हूँ, कि तुम ने उस दुष्ट पर जय पाई है: हे बालकों, मैंने तुम्हें इसलिए लिखा है, कि तुम पिता को जान गए हो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों