गिनती 2:34 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस्राएली लोगों ने मूसा को दी गई प्रभु की सब आज्ञाओं के अनुसार कार्य किया। वे अपने गोत्र तथा पूर्वजों के परिवार के अनुसार अपने-अपने दल में ध्वजा के साथ पड़ाव डालते तथा प्रस्थान करते थे। पवित्र बाइबल यहोवा ने मूसा को जो कुछ करने को कहा उस सबका पालन इस्राएल के लोगों ने किया। हर एक समूहों ने अपने झण्डों के नीचे अपने डेरे लगाए और हर एक व्यक्ति अपने परिवार और अपने परिवार समूह के साथ रहा। Hindi Holy Bible और जो जो आज्ञा यहोवा ने मूसा को दी थी इस्त्राएली उन आज्ञाओं के अनुसार अपने अपने कुल और अपने अपने पितरों के घरानों के अनुसार, अपने अपने झण्डे के पास डेरे खड़े करते और कूच भी करते थे॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस प्रकार जो जो आज्ञा यहोवा ने मूसा को दी थी इस्राएली उन आज्ञाओं के अनुसार अपने अपने कुल और अपने अपने पितरों के घरानों के अनुसार, अपने अपने झण्डे के पास डेरे खड़े करते और कूच भी करते थे। सरल हिन्दी बाइबल इस्राएल के घराने ने यह प्रक्रिया पूरी कर ली. वे मोशेह को दी गई याहवेह की आज्ञा के अनुसार शिविर डाला करते थे, इसी क्रम में अपने-अपने गोत्र के अनुसार अपने-अपने गोत्र और कुटुंब में यात्रा करते थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस प्रकार जो-जो आज्ञा यहोवा ने मूसा को दी थी, इस्राएली उन आज्ञाओं के अनुसार अपने-अपने कुल और अपने-अपने पितरों के घरानों के अनुसार, अपने-अपने झण्डे के पास डेरे खड़े करते और कूच भी करते थे। |
जैसी प्रभु ने मूसा को आज्ञा दी थी। इस प्रकार मूसा और हारून ने सीनय के निर्जन प्रदेश में उनकी गणना की।
अन्य इस्राएली अपने-अपने दल-बल के अनुसार पड़ाव डालेंगे। प्रत्येक दल का अपना पड़ाव और अपनी ध्वजा होगी।
इस्राएलियों ने ऐसा ही किया। जैसी प्रभु ने मूसा को आज्ञा दी थी, उसी के अनुसार उन्होंने कार्य किया।
और इस्राएलियों ने सीनय के निर्जन प्रदेश से अपने-अपने क्रम में प्रस्थान किया। पारन के निर्जन प्रदेश पर मेघ ठहर गया।
जब-जब इस्राएल वंशियों ने अपने-अपने दल के साथ प्रस्थान किया, तब-तब उनका प्रस्थान-क्रम यही था।
‘इस्राएली अपने-अपने दल की ध्वजा तथा अपने पूर्वजों के परिवार के ध्वज-चिह्नों के साथ पड़ाव डालेंगे। वे मिलन-शिविर के सम्मुख चारों ओर पड़ाव डालेंगे।
किन्तु जैसी आज्ञा प्रभु ने मूसा को दी थी, उसके अनुसार इस्राएली समाज के मध्य लेवी कुल के वंशजों की गणना नहीं की गई।
उसने याकूब में बुराई नहीं देखी, और न इस्राएल में कष्ट देखा। उनका प्रभु परमेश्वर उनके साथ है; वह उनका राजा है। उनमें राजा का जय-जयकार होता है।
बिल्आम ने आंखें ऊपर उठाईं तो उसने इस्राएलियों को अपने-अपने कुल के अनुसार बसे हुए देखा। परमेश्वर का आत्मा बिल्आम पर उतरा,
जब प्रभु ने मूसा से सीनय पर्वत पर वार्तालाप किया था, उस समय हारून के वंश में ये व्यक्ति थे।
वे दोनों परमेश्वर की दृष्टि में धार्मिक थे। वे प्रभु की सब आज्ञाओं और नियमों का निर्दोष अनुसरण करते थे।