हारून ने अम्मीनादाब की पुत्री और नहशोन की बहिन एलीशेबा से विवाह किया। उसने उससे नादब, अबीहू, एलआजर और ईतामर नामक पुत्रों को जन्म दिया।
गिनती 1:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यहूदा कुल के अम्मीनादब का पुत्र नहशोन; पवित्र बाइबल यहूदा के परिवार समूह से—अम्मीनादाब का पुत्र नहशोन; Hindi Holy Bible यहूदा के गोत्र में से अम्मीनादाब का पुत्र नहशोन; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहूदा के गोत्र में से अम्मीनादाब का पुत्र नहशोन; सरल हिन्दी बाइबल यूदाह से अम्मीनादाब का पुत्र नाहशोन; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहूदा के गोत्र में से अम्मीनादाब का पुत्र नहशोन; |
हारून ने अम्मीनादाब की पुत्री और नहशोन की बहिन एलीशेबा से विवाह किया। उसने उससे नादब, अबीहू, एलआजर और ईतामर नामक पुत्रों को जन्म दिया।
सर्वप्रथम दल-बल सहित यहूदा वंशीय पड़ाव की ध्वजा का प्रस्थान हुआ। उनके दल का सेनापति अम्मीनादब का पुत्र नहशोन था।
पूर्व में, सूर्योदय की दिशा में अपने दल-बल सहित पड़ाव डालने वाला दल यहूदा होगा, जो अपनी ध्वजा के साथ पड़ाव डालेगा। यहूदा वंशीय दल का नेता अम्मीनादब का पुत्र नहशोन होगा।