ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 36:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

एसाव ने कनान देश की स्‍त्रियों से विवाह किया था। ये उसकी स्‍त्रियाँ थीं: हित्ती जातीय एलोन की पुत्री आदा; अना की पुत्री और हिव्‍वी जातीय सिबओन की नातिन आहलीबामा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

एसाव की पत्नियाँ थी: आदा, हित्ती एलीन की पुत्री। ओहोलीबामा हिव्वी सिबोन की नतिन और अना की पुत्री।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

ऐसाव ने तो कनानी लड़कियां ब्याह लीं; अर्थात हित्ती एलोन की बेटी आदा को, और अहोलीबामा को जो अना की बेटी, और हिव्वी सिबोन की नतिनी थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

एसाव ने तो कनानी लड़कियाँ ब्याह लीं; अर्थात् हित्ती एलोन की बेटी आदा को, और ओहोलीबामा को जो अना की बेटी और हिव्वी सिबोन की नातिन थी।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

एसाव ने तो कनानी लड़कियों से विवाह किया : हित्ती एलोन की बेटी आदा से, तथा ओहोलीबामा से जो अना की बेटी और हिव्वी सिबोन की नातिन थी।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

एसाव ने कनान देश की ही कन्याओं से विवाह कर लिया. हित्ती एलोन की पुत्री अदाह, अनाह की पुत्री तथा हिव्वी ज़िबेओन की पौत्री ओहोलिबामाह थे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

एसाव ने तो कनानी लड़कियाँ ब्याह लीं; अर्थात् हित्ती एलोन की बेटी आदा को, और ओहोलीबामा को जो अना की बेटी, और हिब्बी सिबोन की नातिन थी।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 36:2
8 क्रॉस रेफरेंस  

रिबका ने इसहाक से कहा, ‘मैं हित्ती जाति की बहुओं के कारण जीवन से ऊब गई हूँ। यदि याकूब भी इन बहुओं के समान इस देश की किसी हित्ती जाति की कन्‍या से विवाह कर लेगा तो मुझे अपने जीवन से क्‍या लाभ? मैं मर जाऊंगी।’


अतएव वह अब्राहम के पुत्र यिश्‍माएल के पास गया। उसने अपनी अन्‍य पत्‍नियों के होते हुए भी यिश्‍माएल की पुत्री और नबायोत की बहिन महलत से विवाह कर लिया।


एसाव की पत्‍नी आहलीबामा के, जो सिबओन की नातिन और अना की पुत्री थी, ये पुत्र हैं : उसने एसाव से यूश, यालाम और कोरह को जन्‍म दिया।


ये सिबओन के पुत्र हैं : अय्‍या और अना। यह वही अना है जिसने अपने पिता सिबओन के गदहे चराते समय निर्जन प्रदेश में गर्म पानी के झरने पाए थे।


यह अना की सन्‍तान हैं : पुत्र दीशोन और पुत्री आहलीबामा।


तथा यिश्‍माएल की पुत्री और नबायोत की बहिन बासमत।


नूह ने उसे शाप दिया, ‘कनान शापित है, वह अपने भाइयों का दासानुदास होगा।’