उत्पत्ति 28:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 अतएव वह अब्राहम के पुत्र यिश्माएल के पास गया। उसने अपनी अन्य पत्नियों के होते हुए भी यिश्माएल की पुत्री और नबायोत की बहिन महलत से विवाह कर लिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 एसाव की दो पत्नियाँ पहले से ही थी। किन्तु उसने इश्माएल की पुत्री महलत से विवाह किया। इश्माएल इब्राहीम का पुत्र था। महलत नबायोत की बहन थी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 इब्राहीम के पुत्र इश्माएल के पास गया, और इश्माएल की बेटी महलत को, जो नबायोत की बहिन थी, ब्याह कर अपनी पत्नियों में मिला लिया॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 अब्राहम के पुत्र इश्माएल के पास गया, और इश्माएल की बेटी महलत को, जो नबायोत की बहिन थी, ब्याहकर अपनी पत्नियों में मिला लिया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 तो वह अब्राहम के पुत्र इश्माएल के पास गया, और अन्य पत्नियों के होते हुए भी उसने इश्माएल की बेटी महलत से, जो नबायोत की बहन थी, विवाह कर लिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 इसलिये एसाव ने अपनी पत्नियों के अलावा अब्राहाम के पुत्र इशमाएल की पुत्री माहालाथ से, जो नेबाइयोथ की बहन थी, विवाह कर लिया. अध्याय देखें |