ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 30:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

राहेल की सेविका बिल्‍हा पुन: गर्भवती हुई। उसने याकूब से दूसरे पुत्र को जन्‍म दिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

बिल्हा दूसरी बार गर्भवती हुई और उसने याकूब को दूसरा पुत्र दिया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और राहेल की लौंडी बिल्हा फिर गर्भवती हुई और याकूब से एक पुत्र और उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

राहेल की दासी बिल्हा फिर गर्भवती हुई और याक़ूब से एक पुत्र और उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तब राहेल की दासी बिल्हा फिर गर्भवती हुई और याकूब से उसे एक और पुत्र उत्पन्‍न हुआ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

फिर राहेल की दासी बिलहाह से एक और बेटा हुआ.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

राहेल की दासी बिल्हा फिर गर्भवती हुई और याकूब से एक पुत्र और उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 30:7
6 क्रॉस रेफरेंस  

राहेल बोली, ‘परमेश्‍वर ने मेरे पक्ष में न्‍याय किया। उसने मेरी पुकार सुनी और मुझे एक पुत्र प्रदान किया।’ इसलिए उसने उसका नाम ‘दान’ रखा।


राहेल ने कहा, ‘मैंने अपनी बहिन के साथ कड़ा संघर्ष कर द्वन्‍द्वयुद्ध में विजय प्राप्‍त की है।’ अत: उसका नाम ‘नफ्‍ताली’ रखा।


नफ्‍ताली के पुत्र : यहसएल, गूनी, येसर और शिल्‍लेम।


ये सेविका बिल्‍हा के, जिसे लाबान ने अपनी पुत्री राहेल को दिया था, पुत्र-पौत्र आदि थे। उसके द्वारा ये सात प्राणी याकूब को उत्‍पन्न हुए।


नफ्‍ताली कुल का भूमिक्षेत्र : आशेर के भूमिक्षेत्र से लगा हुआ पूर्व से पश्‍चिम तक का क्षेत्र नफ्‍ताली कुल का होगा।


नफ्‍ताली-कुल के वंशजों की संख्‍या, उनकी पीढ़ी के गोत्रों और पूर्वजों के परिवारों में, नामों की गिनती के अनुसार, हरएक सिर, प्रत्‍येक पुरुष, जो बीस वर्ष तथा इससे अधिक आयु का था और युद्ध में जाने के योग्‍य था, यह थी :