Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 46:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

25 ये सेविका बिल्‍हा के, जिसे लाबान ने अपनी पुत्री राहेल को दिया था, पुत्र-पौत्र आदि थे। उसके द्वारा ये सात प्राणी याकूब को उत्‍पन्न हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

25 वे याकूब और बिल्हा के पुत्र थे। (बिल्हा राहेल की सेविका थी।) इस परिवार में सात व्यक्ति थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

25 बिल्हा, जिसे लाबान ने अपनी बेटी राहेल को दिया, उस के बेटे पोते ये ही हैं; उसके द्वारा याकूब के वंश में सात प्राणी हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

25 बिल्हा, जिसे लाबान ने अपनी बेटी राहेल को दिया, उसके बेटे पोते ये ही हैं; उसके द्वारा याक़ूब के वंश में सात प्राणी हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

25 ये उस बिल्हा के पुत्र थे जिसे लाबान ने अपनी पुत्री राहेल को दिया था; और उससे याकूब के सात प्राणी उत्पन्‍न‍ हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

25 ये सभी अपनी पुत्री राहेल को लाबान द्वारा दी गईं दासी बिलहाह से जन्मे याकोब के पुत्र थे. ये सभी कुल सात व्यक्ति थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 46:25
6 क्रॉस रेफरेंस  

(लाबान ने अपनी पुत्री राहेल को अपनी सेविका बिल्‍हा भेंट की कि वह उसकी सेवा करे।)


जब याकूब उसी देश में निवास कर रहा था तब रूबेन अपने पिता की रखेल बिल्‍हा के पास गया और उसके साथ सहवास किया। याकूब ने यह बात सुनी। याकूब के बारह पुत्र थे।


ये राहेल की सेविका के पुत्र थे : दान और नफ्‍ताली।


नफ्‍ताली के पुत्र : यहसएल, गूनी, येसर और शिल्‍लेम।


रूबेन, शिमोन, लेवी, यहूदा,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों