Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 30:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 राहेल बोली, ‘परमेश्‍वर ने मेरे पक्ष में न्‍याय किया। उसने मेरी पुकार सुनी और मुझे एक पुत्र प्रदान किया।’ इसलिए उसने उसका नाम ‘दान’ रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 राहेल ने कहा, “परमेश्वर ने मेरी प्रार्थना सुन ली है। उसने मुझे एक पुत्र देने का निश्चय किया।” इसलिए राहेल ने इस पुत्र का नाम दान रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 और राहेल ने कहा, परमेश्वर ने मेरा न्याय चुकाया और मेरी सुन कर मुझे एक पुत्र दिया: इसलिये उसने उसका नाम दान रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 तब राहेल ने कहा, “परमेश्‍वर ने मेरा न्याय चुकाया और मेरी सुनकर मुझे एक पुत्र दिया।” इसलिये उसने उसका नाम दान रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 तब राहेल ने कहा, “परमेश्‍वर ने मेरे साथ न्याय किया है, और उसने मेरी पुकार सुनकर मुझे एक पुत्र दिया है।” इसलिए उसने उसका नाम दान रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 तब राहेल ने कहा, “परमेश्वर ने मेरा न्याय किया और मेरी दुहाई सुन ली और मुझे बेटा दिया.” उसने उसका नाम दान रखा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 30:6
15 क्रॉस रेफरेंस  

बिल्‍हा गर्भवती हुई, और उसने याकूब से एक पुत्र को जन्‍म दिया।


राहेल की सेविका बिल्‍हा पुन: गर्भवती हुई। उसने याकूब से दूसरे पुत्र को जन्‍म दिया।


ये राहेल की सेविका के पुत्र थे : दान और नफ्‍ताली।


दान का पुत्र हूशीम था।


हे मेरे प्रभु परमेश्‍वर, अपनी धार्मिकता के कारण मुझे निर्दोष सिद्ध कर, उन्‍हें मुझ पर हंसने न दे।


हे परमेश्‍वर, मुझे निर्दोष सिद्ध कर; तू निर्दय राष्‍ट्र के विरुद्ध मेरे पक्ष में निर्णय दे; धोखेबाज और अन्‍यायी मनुष्‍यों से मुझे मुक्‍त कर;


अत: प्रभु के आदेश के अनुसार मैंने एक लुंगी खरीदी, और उस को अपनी कमर में बांध लिया।


जैसे मरुस्‍थल का पवन भूसे को उड़ा ले जाता है वैसे ही प्रभु तुझको तितर-बितर कर देगा।


जो अन्‍याय मेरे साथ किया गया, उसको तूने देखा है, हे प्रभु, मेरा न्‍याय कर।


दान-कुल के वंशजों की संख्‍या, उनकी पीढ़ी के गोत्रों और पूर्वजों के परिवारों में, नामों की गिनती के अनुसार, हरएक सिर, प्रत्‍येक पुरुष, जो बीस वर्ष तथा इससे अधिक आयु का था और युद्ध में जाने के योग्‍य था, यह थी :


परन्‍तु इन कुलों के व्यक्‍ति इस्राएली समाज को शाप देने के लिए एबल पर्वत पर खड़े होंगे : रूबेन, गाद, आशेर, जबूलून, दान और नफ्‍ताली।


मूसा ने दान कुल के विषय में यह कहा, ‘दान सिंह का बच्‍चा है! वह बाशान प्रदेश से कूदता है।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों