इब्रानियों 5:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
कोई भी अपने आप यह गौरवपूर्ण पद नहीं अपनाता। प्रत्येक महापुरोहित हारून की भाँति परमेश्वर द्वारा बुलाया जाता है।
अध्याय देखें
इस सम्मान को कोई भी अपने पर नहीं लेता। जब तक कि हारून के समान परमेश्वर की ओर से ठहराया न जाता।
अध्याय देखें
और यह आदर का पद कोई अपने आप से नहीं लेता, जब तक कि हारून की नाईं परमेश्वर की ओर से ठहराया न जाए।
अध्याय देखें
यह आदर का पद कोई अपने आप से नहीं लेता, जब तक कि हारून के समान परमेश्वर की ओर से ठहराया न जाए।
अध्याय देखें
कोई भी यह सम्मान अपने आप नहीं लेता, बल्कि परमेश्वर के द्वारा बुलाए जाने पर ही प्राप्त होता है, जैसे हारून भी बुलाया गया।
अध्याय देखें
किसी भी व्यक्ति को यह सम्मान अपनी कोशिश से नहीं परंतु परमेश्वर की बुलाहट द्वारा प्राप्त होती है, जैसे हारोन को.
अध्याय देखें
और यह आदर का पद कोई अपने आप से नहीं लेता, जब तक कि हारून के समान परमेश्वर की ओर से ठहराया न जाए। (निर्ग. 28:1)
अध्याय देखें