Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




इब्रानियों 5:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 यही कारण है कि उसे न केवल जनता के लिए, बल्‍कि अपने लिए भी पापों के प्रायश्‍चित की बलि चढ़ानी पड़ती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 इसलिए उसे अपने पापों के लिए और वैसे ही लोगों के पापों के लिए बलियाँ चढ़ानी पड़ती हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 और इसी लिये उसे चाहिए, कि जैसे लोगों के लिये, वैसे ही अपने लिये भी पाप-बलि चढ़ाया करे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 इसी लिये उसे चाहिए कि जैसे लोगों के लिये वैसे ही अपने लिये भी पाप–बलि चढ़ाया करे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 इस कारण, उसे चाहिए कि जैसे वह लोगों के लिए पापबलि चढ़ाता है वैसे ही अपने लिए भी चढ़ाया करे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 इसलिये यह आवश्यक हो जाता है कि वह पापों के लिए बलि चढ़ाया करे—लोगों के लिए तथा स्वयं अपने लिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




इब्रानियों 5:3
10 क्रॉस रेफरेंस  

‘हारून लोगों के लिए पाप-बलि के बकरे का वध करेगा। वह उसके रक्‍त को अन्‍त:पट के भीतर लाएगा। जैसा उसने बछड़े के रक्‍त के साथ किया वैसा ही बकरे के रक्‍त के साथ करेगा। वह उसको दया-आसन के ऊपर तथा उसके सामने छिड़क देगा।


‘हारून अपनी पाप-बलि के रूप में बछड़ा चढ़ाएगा और अपने तथा अपने परिवार के लिए प्रायश्‍चित्त करेगा।


मूसा ने हारून से कहा, ‘वेदी के निकट अपनी पाप-बलि तथा अग्‍नि-बलि अर्पित करो; और अपने तथा अपने परिवार के लिए प्रायश्‍चित्त करो। लोगों का चढ़ावा भी चढ़ाओ और उनके लिए प्रायश्‍चित्त करो; जैसी प्रभु ने आज्ञा दी थी।’


मैंने आप लोगों को सबसे पहले वह विश्‍वास सौंप दिया जो मुझे प्राप्‍त हुआ था, अर्थात धर्मग्रन्‍थ के अनुसार मसीह हमारे पापों के लिए मरे,


किन्‍तु मसीह, पापों के लिए एक ही बलि चढ़ाने के बाद, सदा के लिए परमेश्‍वर की दाहिनी ओर विराजमान हो गये हैं,


अन्‍य महापुरोहित पहले अपने पापों और बाद में प्रजा के पापों के लिए प्रतिदिन बलि चढ़ाया करते हैं। येशु को इसकी आवश्‍यकता नहीं होती, क्‍योंकि उन्‍होंने यह कार्य सदा के लिए एक ही बार में पूरा कर लिया जब उन्‍होंने अपने को बलि चढ़ाया।


किन्‍तु केवल महापुरोहित, वर्ष में एक ही बार, पिछले कक्ष में वह रक्‍त लिये प्रवेश करता था, जिसे वह अपने और प्रजा के दोषों के लिए प्रायश्‍चित के रूप में चढ़ाता था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों