इब्रानियों 5:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 और यह आदर का पद कोई अपने आप से नहीं लेता, जब तक कि हारून के समान परमेश्वर की ओर से ठहराया न जाए। (निर्ग. 28:1) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 इस सम्मान को कोई भी अपने पर नहीं लेता। जब तक कि हारून के समान परमेश्वर की ओर से ठहराया न जाता। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 और यह आदर का पद कोई अपने आप से नहीं लेता, जब तक कि हारून की नाईं परमेश्वर की ओर से ठहराया न जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 कोई भी अपने आप यह गौरवपूर्ण पद नहीं अपनाता। प्रत्येक महापुरोहित हारून की भाँति परमेश्वर द्वारा बुलाया जाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 यह आदर का पद कोई अपने आप से नहीं लेता, जब तक कि हारून के समान परमेश्वर की ओर से ठहराया न जाए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 कोई भी यह सम्मान अपने आप नहीं लेता, बल्कि परमेश्वर के द्वारा बुलाए जाने पर ही प्राप्त होता है, जैसे हारून भी बुलाया गया। अध्याय देखें |