तू ऐसा कार्य करने से सदा दूर रहे कि दूराचारियों के साथ धार्मिक भी मारे जाएँ। धार्मिकों की दशा दुराचारियों के सदृश हो, यह कार्य तुझसे कभी न हो। क्या सारी पृथ्वी का न्यायाधीश उचित न्याय न करेगा?’
अय्यूब 8:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘परमेश्वर निर्दोष व्यक्ति का त्याग नहीं करता, और न व दुर्जनों को सहारा देता है! पवित्र बाइबल किन्तु परमेश्वर किसी भी निर्दोष व्यक्ति को नहीं त्यागेगा और वह बुरे व्यक्ति को सहारा नहीं देगा। Hindi Holy Bible देख, ईश्वर न तो खरे मनुष्य को निकम्मा जान कर छोड़ देता है, और न बुराई करने वालों को संभालता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “देख, परमेश्वर न तो खरे मनुष्य को निकम्मा जानकर छोड़ देता है, और न बुराई करनेवालों को संभालता है। सरल हिन्दी बाइबल “मालूम है कि परमेश्वर सत्यनिष्ठ व्यक्ति को उपेक्षित नहीं छोड़ देते, और न वह दुष्कर्मियों का समर्थन करते हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “देख, परमेश्वर न तो खरे मनुष्य को निकम्मा जानकर छोड़ देता है, और न बुराई करनेवालों को सम्भालता है। |
तू ऐसा कार्य करने से सदा दूर रहे कि दूराचारियों के साथ धार्मिक भी मारे जाएँ। धार्मिकों की दशा दुराचारियों के सदृश हो, यह कार्य तुझसे कभी न हो। क्या सारी पृथ्वी का न्यायाधीश उचित न्याय न करेगा?’
सुनो, उनकी साक्षी यह है कि दुर्जन विपत्ति के दिनों में भी बच जाता है, प्रकोप-दिवस पर भी वह सुरक्षित रहता है।
‘सोचो, क्या कोई निर्दोष व्यक्ति इस प्रकार कभी नष्ट हुआ है? क्या कभी निष्कपट व्यक्ति का सर्वनाश हुआ है?
सब धान-पसेरी! इसलिए मैं यह कहता हूं : परमेश्वर सिद्ध और असिद्ध दोनों को नष्ट कर देता है।
निर्दोष व्यक्ति को ध्यान में रखो, और सत्यनिष्ठ मनुष्य पर दृष्टि करो! शांतिप्रिय व्यक्ति का भविष्य उज्जवल होता है।
जिसका आचरण खरा है, वह सुरक्षित है; किन्तु कुटिल मार्ग पर चलनेवाले का आचरण अन्त में प्रकट हो जाता है।
प्रभु अपने अभिषिक्त राजा कुस्रू से यह कहता है: ‘राष्ट्रों को तेरे अधीन करने के लिए, उनके राजाओं को शक्तिहीन बनाने के लिए मैंने तुझे सामर्थ्य प्रदान किया है। तू उनके नगरों के प्रवेश-द्वार खोलेगा, वे फिर बन्द न होंगे।