Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 21:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

30 सुनो, उनकी साक्षी यह है कि दुर्जन विपत्ति के दिनों में भी बच जाता है, प्रकोप-दिवस पर भी वह सुरक्षित रहता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

30 कि उस दिन जब परमेश्वर कुपित हो कर दण्ड देता है दुष्ट जन सदा बच जाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

30 कि विपत्ति के दिन के लिये दुर्जन रखा जाता है; और महाप्रलय के समय के लिये ऐसे लोग बचाए जाते हैं?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

30 कि विपत्ति के दिन दुर्जन सुरक्षित रहता है; और महाप्रलय के समय ऐसे लोग बचाए जाते हैं?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

30 क्योंकि दुर्वृत्त तो प्रलय के लिए हैं, वे कोप-दिवस पर बंदी बना लिए जाएंगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

30 कि विपत्ति के दिन के लिये दुर्जन सुरक्षित रखा जाता है; और महाप्रलय के समय के लिये ऐसे लोग बचाए जाते हैं? (अय्यू. 20:29)

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 21:30
22 क्रॉस रेफरेंस  

उसके घर की सम्‍पत्ति नष्‍ट हो जाएगी, परमेश्‍वर के कोप-दिवस पर वह बह जाएगी।


अय्‍यूब, परमेश्‍वर ने दुर्जन की नियति यही निश्‍चित की है; उसके लिए परमेश्‍वर ने यही भाग निर्धारित किया है।’


‘कितनी बार दुर्जन का दीपक बुझता है? कितनी बार उन पर विपत्तियाँ आती हैं? कितनी बार परमेश्‍वर क्रोधावेश में उनके हिस्‍से में दु:ख देता है?


वे अपनी आंखों से अपने विनाश को देखें; वे अपने ओंठों से सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर के कोप का प्‍याला पिएँ!


पर क्‍या तुमने कभी अनुभवी राहगीरों से पूछा? क्‍या तुम उनकी साक्षी को स्‍वीकार नहीं करते?


कौन व्यक्‍ति दुर्जन के मुँह पर उसके आचरण के लिए उसे फटकारता है? उसके दुष्‍कर्मों का प्रतिफल कौन उसको देता है?


क्‍या अधर्मियों पर विपत्ति नहीं आती? क्‍या दुष्‍कर्मियों का सर्वनाश नहीं होता?


अपने क्रोध के उबाल को बाहर निकाल; प्रत्‍येक अहंकारी पर दृष्‍टि डाल, और उसको तुच्‍छ प्रमाणित कर।


‘परमेश्‍वर निर्दोष व्यक्‍ति का त्‍याग नहीं करता, और न व दुर्जनों को सहारा देता है!


प्रभु आपकी दाहिनी ओर है, वह अपने कोप के दिन राजाओं को कुचल देगा।


धार्मिक लोग दु:ख में हैं, पर दुर्जन नहीं; अन्‍य मनुष्‍यों जैसे वे विपत्ति में नहीं पड़ते।


मृत्‍यु के दिन धन किसी काम नहीं आता, किन्‍तु मनुष्‍य की धार्मिकता उसको मृत्‍यु से बचाती है!


प्रभु ने हर एक वस्‍तु को विशेष उद्देश्‍य के लिए रचा है; अत: दुर्जन निस्‍सन्‍देह दु:ख भोगेगा!


परन्‍तु यिश्‍माएल अपने आठ साथियों के साथ योहानान के हाथ से बच गया, और अम्‍मोन देश को भाग गया।


प्रभु ईष्‍र्यालु परमेश्‍वर है; वह प्रतिशोधी है। प्रभु प्रतिशोधी है; वह क्रोध से परिपूर्ण है। प्रभु अपने बैरियों से प्रतिशोध लेता है; वह अपने शत्रुओं से क्रोधपूर्ण व्‍यवहार करता है।


वह दिन प्रकोप का दिन है। वह संकट और दु:ख का दिन है। वह विध्‍वंस और विनाश का दिन है। वह अंधकार और तिमिर का दिन है। वह सघन मेघों और घोर अंधकार का दिन है।


किन्‍तु तुम अपने इस हठ और अपने हृदय के अपश्‍चात्ताप के कारण कोप के दिन के लिए अपने विरुद्ध कोप का संचय कर रहे हो, जब परमेश्‍वर का निष्‍पक्ष न्‍याय प्रकट होगा।


यहोशुअ ने कहा, ‘गुफा के प्रवेश-द्वार पर बड़े-बड़े पत्‍थर लुढ़का कर रख दो और उन पर पहरा देने के लिए वहां कुछ सैनिक बैठा दो।


परमेश्‍वर के शब्‍द ने वर्तमान आकाश और पृथ्‍वी को आग के लिए रख छोड़ा है। उन्‍हें न्‍याय-दिवस तक के लिए रख छोड़ा गया है। उस दिन विधर्मी मनुष्‍यों का विनाश किया जायेगा।


ये समुद्र की उद्दाम लहरें हैं, जो अपनी लज्‍जाजनक वासनाओं का फेन उछालती हैं। ये उल्‍काओं के सदृश हैं। इनके लिए गहरा अन्‍धकार अनन्‍त काल तक रख छोड़ा गया है।


क्‍योंकि उन दोनों के क्रोध का महादिवस आ गया है। अब कौन टिक सकेगा?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों