ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 26:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

परमेश्‍वर के सम्‍मुख अधोलोक नंगा पड़ा है; विनाश-लोक अनावृत है!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मृत्यु का स्थान परमेश्वर की आँखों के सामने खुला है, परमेश्वर के आगे विनाश का स्थान ढका नहीं है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

अधोलोक उसके साम्हने उघड़ा रहता है, और विनाश का स्थान ढंप नहीं सकता।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

अधोलोक उसके सामने उघड़ा रहता है, और विनाश का स्थान ढक नहीं सकता।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

परमेश्वर के सामने मृत्यु खुली तथा नाश-स्थल ढका नहीं है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

अधोलोक उसके सामने उघड़ा रहता है, और विनाश का स्थान ढँप नहीं सकता। (भज. 139:8-11 नीति. 15:11, इब्रा. 4:13)

अध्याय देखें



अय्यूब 26:6
17 क्रॉस रेफरेंस  

परमेश्‍वर की सीमा स्‍वर्ग से ऊंची है, तुम क्‍या कर सकते हो? वह अधोलोक से अधिक गहरी है, तुम क्‍या यह समझ सकते हो?


विनाश और मृत्‍यु यह कहते हैं, “हमने उसके बारे में कानों से सुना भर है।”


यदि मैं मर गया होता तो अब चुपचाप पड़ा रहता, मैं चिरनिद्रा में सोता और आराम करता—


यह एक ऐसी आग है जो विनाश-लोक को भी भस्‍म कर देती है; यह मेरी समस्‍त समृद्धि को जड़ से खाक कर देती!


क्‍या कभी मृत्‍यु के द्वार तेरे लिए खोले गए? क्‍या तूने सघन अन्‍धकार के दरवाजों को देखा है?


क्‍या कभी किसी मनुष्‍य ने मुझे उधार दिया है कि मैं उसको लौटाऊं? आकाश के नीचे की सम्‍पूर्ण पृथ्‍वी मेरी ही है।


वह पहाड़ों को उनके स्‍थानों से हटा देता है, और लोगों को इस बात का पता भी नहीं चलता! वह क्रोध में पहाड़ों को उलट-पुलट देता है।


यदि मैं यह कहूं, ‘अन्‍धकार मुझे ढांप ले, और मेरे चारों ओर का प्रकाश रात हो जाए’,


यदि मैं आकाश पर चढूं तो तू वहां है। यदि मैं मृतक-लोक में बिस्‍तर बिछाऊं, तो तू वहां है।


क्‍या तू मृतकों के लिए आश्‍चर्यपूर्ण कर्म करता है? क्‍या मुर्दे उठ कर तेरी स्‍तुति करते हैं? सेलाह


अधोलोक और अतल पाताल भी प्रभु की दृष्‍टि से छिपे नहीं हैं; तब क्‍या मनुष्‍य का हृदय उससे छिपा रह सकता है?


जैसे अधोलोक और पाताल मनुष्‍यों के शवों से कभी तृप्‍त नहीं होते, वैसे ही मनुष्‍य की इच्‍छाएँ कभी तृप्‍त नहीं होतीं।


तू अधोलोक में जा रहा है, तुझसे मिलने को वहाँ हलचल मची है। अधोलोक तेरा अभिनन्‍दन करने के लिए मृतात्‍माओं को जगा रहा है; ये पृथ्‍वी के शासक थे। वह मृत राजाओं को उनके सिंहासन से उठा रहा है; ये भिन्न-भिन्न देश के राजा थे।


परमेश्‍वर ही रहस्‍यमय भेदों को प्रकट करता है; वह अन्‍धकार में छिपे भेद को जानता है; उसके साथ ज्‍योति का निवास है।


यदि वे गड्ढा खोदकर अधोलोक में छिपेंगे तो मैं अपना हाथ बढ़ाकर उन्‍हें वहां से खींच लूंगा। यदि वे आकाश में चढ़ेंगे तो मैं उन्‍हें पकड़कर धरती पर उतार दूंगा।


परमेश्‍वर से कोई भी सृष्‍ट वस्‍तु छिपी नहीं है। उसकी आंखों के सामने सब कुछ खुला और अनावृत्त है। उसी को हमें लेखा देना पड़ेगा।


उनका एक राजा था, अर्थात अगाध गर्त्त का दूत, जिसका नाम इब्रानी में अबद्दोन है और यूनानी में अप्‍पुलयोन।