| अय्यूब 41:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 क्या कभी किसी मनुष्य ने मुझे उधार दिया है कि मैं उसको लौटाऊं? आकाश के नीचे की सम्पूर्ण पृथ्वी मेरी ही है।अध्याय देखें पवित्र बाइबल11 मुझ को (परमेश्वर को) किसी भी व्यक्ति कुछ नहीं देना है। सारे आकाश के नीचे जो कुछ भी है, वह सब कुछ मेरा ही है।अध्याय देखें Hindi Holy Bible11 किस ने मुझे पहिले दिया है, जिसका बदला मुझे देना पड़े! देख, जो कुछ सारी धरती पर है सो मेरा है।अध्याय देखें पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 किसने मुझे पहले दिया है, जिसका बदला मुझे देना पड़े! देख, जो कुछ सारी धरती पर है सो मेरा है।अध्याय देखें सरल हिन्दी बाइबल11 उस पर आक्रमण करने के बाद कौन सुरक्षित रह सकता है? आकाश के नीचे की हर एक वस्तु मेरी ही है.अध्याय देखें इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 किसने मुझे पहले दिया है, जिसका बदला मुझे देना पड़े! देख, जो कुछ सारी धरती पर है, सब मेरा है। (रोम. 11:35,36)अध्याय देखें |