वे परस्पर यह कहते है: “सर्वशक्तिमान परमेश्वर आखिर है क्या कि हम उसकी सेवा करें? यदि उससे प्रार्थना करें तो हमें क्या लाभ होगा?”
अय्यूब 22:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘क्या कोई व्यक्ति परमेश्वर के लिए लाभप्रद हो सकता है? जो बुद्धिमान है, वह केवल स्वयं को लाभ पहुँचाता है। पवित्र बाइबल “परमेश्वर को कोई भी व्यक्ति सहारा नहीं दे सकता, यहाँ तक की वह भी जो बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हो परमेश्वर के लिये हितकर नहीं हो सकता। Hindi Holy Bible क्या पुरुष से ईश्वर को लाभ पहुंच सकता है? जो बुद्धिमान है, वह अपने ही लाभ का कारण होता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “क्या मनुष्य से परमेश्वर को लाभ पहुँच सकता है? जो बुद्धिमान है, वह अपने ही लाभ का कारण होता है। सरल हिन्दी बाइबल “क्या कोई बलवान पुरुष परमेश्वर के लिए उपयोगी हो सकता है? अथवा क्या कोई बुद्धिमान स्वयं का कल्याण कर सकता है? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “क्या मनुष्य से परमेश्वर को लाभ पहुँच सकता है? जो बुद्धिमान है, वह स्वयं के लिए लाभदायक है। |
वे परस्पर यह कहते है: “सर्वशक्तिमान परमेश्वर आखिर है क्या कि हम उसकी सेवा करें? यदि उससे प्रार्थना करें तो हमें क्या लाभ होगा?”
यदि तुम धार्मिक हो तो क्या इससे सर्वशक्तिमान परमेश्वर को सुख मिलता है? क्या तुम्हारे निर्दोष आचरण से उसे लाभ होता है?
यदि तुम बुद्धिमान हो तो बुद्धि का लाभ तुम्हें ही होगा, पर यदि तुम बुद्धि की हंसी उड़ाओगे, तो उसका फल तुम ही भोगोगे।
“यदि तुम्हारी दाहिनी आँख तुम्हारे लिए पाप का कारण बनती है, तो उसे निकाल कर फेंक दो। अच्छा यही है कि तुम्हारे अंगों में से एक नष्ट हो जाए, किन्तु तुम्हारा सारा शरीर नरक में न डाला जाए।
तुम भी ऐसे ही हो। सब आदेशों का पालन करने के बाद तुम को कहना चाहिए, ‘हम अयोग्य सेवक भर हैं, हम ने अपना कर्त्तव्य मात्र पूरा किया है’।”
और न उसे किसी वस्तु का अभाव है कि वह मनुष्यों के हाथों से सेवा ग्रहण करे; क्योंकि वह तो स्वयं सब को जीवन, प्राण और सब वस्तुएं प्रदान करता है।
और उसकी सब आज्ञाओं तथा संविधियों का पालन करे, जिसका आदेश मैं तेरी भलाई के लिए आज तुझे दे रहा हूँ।