Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 21:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 वे परस्‍पर यह कहते है: “सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर आखिर है क्‍या कि हम उसकी सेवा करें? यदि उससे प्रार्थना करें तो हमें क्‍या लाभ होगा?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 “दुष्ट लोग कहा करते हैं, ‘सर्वशक्तिमान परमेश्वर कौन है? हमको उसकी सेवा की जरूरत नहीं है। उसकी प्रार्थना करने का कोई लाभ नहीं।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 सर्वशक्तिमान क्या है, कि हम उसकी सेवा करें? और जो हम उस से बिनती भी करें तो हमें क्या लाभ होगा?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 सर्वशक्‍तिमान क्या है कि हम उसकी सेवा करें? यदि हम उससे विनती भी करें तो हमें क्या लाभ होगा?’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 कौन है यह सर्वशक्तिमान, कि हम उनकी सेवा करें? क्या मिलेगा, हमें यदि हम उनसे आग्रह करेंगे?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

15 सर्वशक्तिमान क्या है, कि हम उसकी सेवा करें? और यदि हम उससे विनती भी करें तो हमें क्या लाभ होगा?’

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 21:15
16 क्रॉस रेफरेंस  

उन्‍होंने परमेश्‍वर से कहा था, “हम से दूर हो! सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर हमारा क्‍या कर सकता है?”


यदि तुम धार्मिक हो तो क्‍या इससे सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर को सुख मिलता है? क्‍या तुम्‍हारे निर्दोष आचरण से उसे लाभ होता है?


“यदि मनुष्‍य परमेश्‍वर से प्रसन्न रहता है, तो अपने इस कार्य से मनुष्‍य को कुछ लाभ नहीं!”


तुमने पूछा कि “मुझे धार्मिकता से क्‍या लाभ हुआ? पाप न करने से मेरी दशा बेहतर हो गई?”


वे यह कहते हैं, “हम अपनी जिह्‍वा के बल पर प्रबल होंगे; हमारे ओंठ हमारे वश में हैं; हमारा स्‍वामी कौन है?”


मैंने व्‍यर्थ ही अपने हृदय को शुद्ध रखा, और अपने हाथों को निर्दोषता में धोया।


फरओ ने कहा, ‘यह प्रभु कौन है जिसकी बात सुनकर मैं इस्राएलियों को जाने दूं? मैं इस प्रभु को नहीं जानता। मैं इस्राएलियों को नहीं जाने दूंगा।’


अन्‍यथा मैं भरपेट खाने पर तेरी महिमा से इन्‍कार कर दूंगा, और गर्व से कहूंगा, ‘प्रभु है कौन?’ अथवा गरीब होने पर मैं चोरी करने लगूंगा; और यों तेरे पवित्र नाम को कलंकित करूंगा।


नबियो, मार्ग छोड़ दो, रास्‍ते से हट जाओ। इस्राएल के पवित्र परमेश्‍वर के विषय में हमें और न सुनाओ।”


मैंने किसी गुप्‍त स्‍थान में, या कहीं अंधकारमय क्षेत्र में नहीं कहा; मैंने याकूब के वंशजों से यह नहीं कहा, “मुझे निर्जन स्‍थान में ढूंढ़ना।” मैं प्रभु हूं, मैं केवल सच बोलता हूं; मैं उचित बात बताता हूं।’


वे अत्‍याचार पर अत्‍याचार, बार-बार छल-कपट करते हैं; उनके विषय में स्‍वयं प्रभु कहता है: ‘वे मेरी उपस्‍थिति का अनुभव करना नहीं चाहते।’


पर चरागाह में पहुंचते ही जब तुम्‍हारा गले तक पेट भर गया, जब तुम्‍हारा हृदय अहंकार से फूल उठा, तुम मुझे भूल गए।


तुमने क्‍या यह नहीं कहा है, “परमेश्‍वर की सेवा करना व्‍यर्थ है। हमने उसके आदेशों का पालन किया, हम स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु के सम्‍मुख शोक-संतप्‍त चलते रहे। हमें क्‍या लाभ हुआ?


“माँगो तो तुम्‍हें दिया जाएगा; ढूँढ़ो तो तुम पाओगे; खटखटाओ तो तुम्‍हारे लिए खोला जाएगा।


अब तक तुम ने मेरे नाम में कुछ नहीं माँगा है। माँगो और तुम्‍हें मिलेगा, जिससे तुम्‍हारा आनन्‍द परिपूर्ण हो!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों