ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 15:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘क्‍या बुद्धिमान मनुष्‍य थोथे ज्ञान के बल पर उत्तर देता है? अथवा पूरवी वायु के सदृश निस्‍सार और हानिकारक तर्क करता है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“अय्यूब, य़दि तू सचमुच बुद्धिमान होता तो रोते शब्दों से तू उत्तर न देता। क्या तू सोचता है कि कोई विवेकी पुरुष पूर्व की लू की तरह उत्तर देता है?

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्या बुद्धिमान को उचित है कि अज्ञानता के साथ उत्तर दे, वा अपने अन्त:करण को पूरबी पवन से भरे?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“क्या बुद्धिमान को उचित है कि अज्ञानता के साथ उत्तर दे, या अपने अन्त:करण को पूरबी पवन से भरे?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“क्या किसी बुद्धिमान के उद्गार खोखले विचार हो सकते हैं तथा क्या वह पूर्वी पवन से अपना पेट भर सकता है?

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“क्या बुद्धिमान को उचित है कि अज्ञानता के साथ उत्तर दे, या अपने अन्तःकरण को पूर्वी पवन से भरे?

अध्याय देखें



अय्यूब 15:2
11 क्रॉस रेफरेंस  

जो तुम जानते हो, वह मैं भी जानता हूं, मैं तुमसे कम नहीं हूँ।


तेमान नगर के रहने वाले एलीपज ने कहा:


क्‍या उसको बेकार की बातों से अपनी सफाई देना चाहिए; या ऐसी बातों से जिनका कोई परिणाम नहीं निकलता?


तुम शब्‍दों की बाजीगरी दिखाते हो, तुम सोचते हो कि केवल तुम्‍हारे शब्‍द ही सच हैं, और उसके शब्‍द मात्र हवा हैं, जो निराशा में डूबा है।


‘मित्र, तुम कब तक ये बातें कहते रहोगे? तुम्‍हारे मुँह की बातें ऐसी लगती हैं, मानो प्रचण्‍ड वायु बह रही है!


बुद्धिमान मनुष्‍य का मन उसके वचन को ज्ञान से परिपूर्ण करता है, और उसकी वाणी में विद्या की वृद्धि करता है।


जैसा वह अपनी मां की कोख से पैदा हुआ था वैसा ही नंगा लौट जायेगा, वह अपने हाथ में अपने परिश्रम का फल नहीं ले जा सकेगा।


एफ्रइम हवा को चराता है, और दिन भर पूर्वी हवा का पीछा करता है। वह झूठ और हिंसा की वृद्धि करता है। वह असीरिया देश से सन्‍धि करता और मिस्र देश को तेल की भेंट चढ़ाता है।


प्रभु ने यहूदा पर एक अभियोग लगाया है। यह याकूब को उसके आचरण के अनुसार दण्‍ड देगा; वह उसके कार्यों के अनुरूप उसको फल देगा।


आप लोगों में जो ज्ञानी और समझदार होने का दावा करता है, वह अपने सदाचरण द्वारा, अपने नम्र तथा बुद्धिमान व्‍यवहार द्वारा इस बात का प्रमाण दे।