रहबआम ने धर्मवृद्धों से विचार-विमर्श किया। जब राजा सुलेमान जीवित था, उन दिनों में ये धर्मवृद्ध उसकी परिचर्या करते थे। रहबआम ने पूछा, ‘आप मुझे क्या सलाह देते हैं? मैं इन लोगों को क्या उत्तर दूं?’
अय्यूब 12:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वृद्ध स्त्री-पुरुष में बुद्धि होती है; लम्बी आयु वालों में समझ होती है! पवित्र बाइबल हम कहते है, ‘ऐसे ही बूढ़ों के पास विवेक रहता है और लम्बी आयु समझ बूझ देती है।’ Hindi Holy Bible बूढ़ों में बुद्धि पाई जाती है, और लम्बी आयु वालों में समझ होती तो है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बूढ़ों में बुद्धि पाई जाती है, और लम्बी आयुवालों में समझ होती है। सरल हिन्दी बाइबल क्या, वृद्धों में बुद्धि पायी नहीं जाती है? क्या लंबी आयु समझ नहीं ले आती? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बूढ़ों में बुद्धि पाई जाती है, और लम्बी आयु वालों में समझ होती तो है। |
रहबआम ने धर्मवृद्धों से विचार-विमर्श किया। जब राजा सुलेमान जीवित था, उन दिनों में ये धर्मवृद्ध उसकी परिचर्या करते थे। रहबआम ने पूछा, ‘आप मुझे क्या सलाह देते हैं? मैं इन लोगों को क्या उत्तर दूं?’
हमारे मध्य पके बाल वाले वृद्ध और बुजुर्ग दोनों प्रकार के आयु वाले मनुष्य हैं, जो तुम्हारे पिता से अधिक उम्र के हैं!
बूजी वंश के एलीहू बेन-बारकेल ने अय्यूब के मित्रों से यह कहा : ‘आप उम्र में मुझसे बड़े हैं, और मैं छोटा हूं। इसलिए मैं संकोच करता रहा, और आप लोगों पर अपना मत प्रकट करने से हिचकिचाता रहा।
मैंने हृदय में सोचा, “जो आयु में बड़े हैं, पहले उनको बोलने दो; बड़े-बूढ़े ही बुद्धि की बातें सिखाएँ।”
‘अय्यूब, पिछले पीढ़ी के लोगों से पूछो, और तब विचार करो कि तुम्हारे पूर्वजों ने इस सम्बन्ध में क्या अनुभव प्राप्त किया था?