Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 12:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 ‘परमेश्‍वर ही में बुद्धि और सामर्थ्य है; सन्‍मति और समझ उसमें है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 विवेक और सामर्थ्य परमेश्वर के साथ रहते है, सम्मत्ति और सूझ—बूझ उसी की ही होती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 ईश्वर में पूरी बुद्धि और पराक्रम पाए जाते हैं; युक्ति और समझ उसी में हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 “परमेश्‍वर में पूरी बुद्धि और पराक्रम पाए जाते हैं; युक्‍ति और समझ उसी में है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 “विवेक एवं बल परमेश्वर के साथ हैं; निर्णय तथा समझ भी उन्हीं में शामिल हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 “परमेश्वर में पूरी बुद्धि और पराक्रम पाए जाते हैं; युक्ति और समझ उसी में हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 12:13
23 क्रॉस रेफरेंस  

और वह तुम पर बुद्धि का गूढ़ रहस्‍य प्रकट करता। बुद्धि की बातें मनुष्‍य की समझ से परे हैं। अत: मित्र, यह जान लो कि परमेश्‍वर तुम्‍हारे अपराध की तुलना में तुम्‍हें कम सजा दे रहा है!


परमेश्‍वर ही में बल और बुद्धि है; धोखा खानेवाला और धोखा देनेवाला दोनों उसी के जन हैं!


अपने बल से उसने समुद्र को शान्‍त किया है; उसने अपनी बुद्धि से रहब राक्षस का वध किया है।


‘देखो, परमेश्‍वर शक्‍तिशाली है, और वह किसी को तुच्‍छ नहीं समझता; उसमें समझने की शक्‍ति अपार है।


किसने बादलों में बुद्धि का प्रकाश भरा है? किसने कुहरों को समझ दी है?


परमेश्‍वर बुद्धिमान है, वह सर्वशक्‍तिमान है, किस मनुष्‍य ने हठ पूर्वक उसका विरोध किया, और सफलता प्रप्‍त की?


हमारा स्‍वामी महान और अत्‍यन्‍त शक्‍ति- सम्‍पन्न है; उसकी बुद्धि असीम है।


मुझमें सम्‍मति और खरी बुद्धि है, मुझ में समझ है, शक्‍ति भी मेरी है।


परन्‍तु प्रभु भी बुद्धिमान है; वह दुर्जनों को दु:ख देता है। वह अपने वचन से नहीं मुकरता है। वह दुर्जनों के गृह-कुल के विरुद्ध उठता है। वह उनको भी दण्‍डित करता है जो दुष्‍कर्मियों की सहायता करते हैं।


मैं आदिकाल से ही अन्‍त की बातें बताता आया हूं, मैंने प्राचीनकाल में ही भविष्‍य की घटनाएं घोषित कर दी हैं। मैंने यह कहा है: ‘मेरे संकल्‍प अटल हैं, मैं अपने समस्‍त अभिप्रायों को निस्‍सन्‍देह पूर्ण करूंगा।’


प्रभु परमेश्‍वर ने ही पृथ्‍वी को अपने सामर्थ्य से बनाया है; उसने ही संसार को अपनी बुद्धि से स्‍थित किया है। प्रभु परमेश्‍वर ने आकाश को अपनी समझ से फैलाया है।


उसने कहा: “परमेश्‍वर का नाम युग-युगांत धन्‍य है, बुद्धि और पराक्रम उसी के हैं।


क्‍योंकि मैं तुम्‍हें ऐसी वाणी और बुद्धि प्रदान करूँगा, जिसका सामना अथवा खण्‍डन तुम्‍हारा कोई विरोधी नहीं कर सकेगा।


जैसा धर्मग्रंथ में कहा गया, “प्रभु का मन कौन जान सका? उसका परामर्शदाता कौन हुआ?


किन्‍तु परमेश्‍वर के चुने हुए लोगों के लिए, चाहे वे यहूदी हों या यूनानी, यही मसीह परमेश्‍वर का सामर्थ्य और परमेश्‍वर की प्रज्ञ है;


परमेश्‍वर सब बातों में अपने मन की योजना पूरी करता है। अपने उद्देश्‍य के अनुसार उसने निर्धारित किया कि हम मसीह में विरासत प्राप्‍त करें और हम लोगों के कारण उसकी महिमा की स्‍तुति हो। हम लोगों ने तो सब से पहले मसीह पर भरोसा रखा था।


जिसके द्वारा वह हमें प्रचुर मात्रा में प्रज्ञ तथा बुद्धि प्रदान करता रहता है।


क्‍योंकि उन्‍हीं में प्रज्ञ तथा ज्ञान की सम्‍पूर्ण निधि निहित है।


यदि आप लोगों में से किसी में बुद्धि का अभाव हो, तो वह परमेश्‍वर से प्रार्थना करे और उसे बुद्धि मिलेगी; क्‍योंकि परमेश्‍वर खुले हाथ और खुशी से सब को देता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों