ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 शमूएल 7:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

नातान ने ये बातें तथा यह दर्शन दाऊद को बताया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

नातान ने दाऊद को हर एक बात बताई। उसने दाऊद से हर एक बात कही जो उसने दर्शन में सुनी।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इन सब बातों और इस दर्शन के अनुसार नातान ने दाऊद को समझा दिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इन सब बातों और इस दर्शन के अनुसार नातान ने दाऊद को समझा दिया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

नाथान ने अपने दर्शन और याहवेह के संदेश के अनुसार दावीद को सब कुछ बता दिया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इन सब बातों और इस दर्शन के अनुसार नातान ने दाऊद को समझा दिया।

अध्याय देखें



2 शमूएल 7:17
7 क्रॉस रेफरेंस  

तेरा वंश और तेरा राज्‍य मेरे सम्‍मुख सदा स्‍थिर रहेंगे। तेरा सिंहासन सर्वदा अटल रहेगा।” ’


तब राजा दाऊद तम्‍बू के भीतर गया और प्रभु के सम्‍मुख बैठ गया। उसने यह प्रार्थना की, ‘हे प्रभु, हे स्‍वामी! मैं क्‍या हूँ और मेरे वंश का महत्‍व क्‍या है, कि तूने मुझे इतना ऊंचा उठाया?


एक दिन राजा दाऊद ने नबी नातान से यह कहा, ‘देखिए, मैं तो देवदार के महल में रहता हूँ, परन्‍तु परमेश्‍वर की मंजूषा तम्‍बू के भीतर पड़ी है।’


नातान ने ये सब बातें तथा यह दर्शन राजा दाऊद को बताया।


जो बातें आप लोगों के लिए हितकर थीं, उन्‍हें बताने में मैंने कभी संकोच नहीं किया, बल्‍कि मैं सब के सामने और घर-घर जा कर उनके सम्‍बन्‍ध में शिक्षा देता रहा।


क्‍योंकि मैंने आप लोगों को परमेश्‍वर का सम्‍पूर्ण अभिप्राय बताने में कुछ भी उठा नहीं रखा।


मैंने आप लोगों को सबसे पहले वह विश्‍वास सौंप दिया जो मुझे प्राप्‍त हुआ था, अर्थात धर्मग्रन्‍थ के अनुसार मसीह हमारे पापों के लिए मरे,