Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 शमूएल 7:17 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 इन सब बातों और इस दर्शन के अनुसार नातान ने दाऊद को समझा दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

17 नातान ने दाऊद को हर एक बात बताई। उसने दाऊद से हर एक बात कही जो उसने दर्शन में सुनी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 इन सब बातों और इस दर्शन के अनुसार नातान ने दाऊद को समझा दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 नातान ने ये बातें तथा यह दर्शन दाऊद को बताया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

17 नाथान ने अपने दर्शन और याहवेह के संदेश के अनुसार दावीद को सब कुछ बता दिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

17 इन सब बातों और इस दर्शन के अनुसार नातान ने दाऊद को समझा दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 शमूएल 7:17
7 क्रॉस रेफरेंस  

वरन् तेरा घराना और तेरा राज्य मेरे सामने सदा अटल बना रहेगा; तेरी गद्दी सदैव बनी रहेगी।’”


तब दाऊद राजा भीतर जाकर यहोवा के सम्मुख बैठा, और कहने लगा, “हे प्रभु यहोवा, क्या कहूँ, और मेरा घराना क्या है, कि तू ने मुझे यहाँ तक पहुँचा दिया है?


तब राजा नातान नामक भविष्यद्वक्‍ता से कहने लगा, “देख, मैं तो देवदारु के बने हुए घर में रहता हूँ, परन्तु परमेश्‍वर का सन्दूक तम्बू में रहता है।”


इन सब बातों और इस दर्शन के अनुसार नातान ने दाऊद को समझा दिया।


और जो–जो बातें तुम्हारे लाभ की थीं, उनको बताने और लोगों के सामने और घर घर सिखाने से कभी न झिझका,


क्योंकि मैं परमेश्‍वर के सारे अभिप्राय को तुम्हें पूरी रीति से बताने से न झिझका।


इसी कारण मैं ने सबसे पहले तुम्हें वही बात पहुँचा दी, जो मुझे पहुँची थी कि पवित्रशास्त्र के वचन के अनुसार यीशु मसीह हमारे पापों के लिये मर गया,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों