जब याकूब ने उन्हें देखा तब वह बोला, ‘यह तो परमेश्वर की सेना है।’ अतएव उसने उस स्थान का नाम ‘महनईम’ रखा।
2 शमूएल 2:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शाऊल के सेनापति अब्नेर बेन-नेर ने शाऊल के पुत्र ईशबोशेत को अपने साथ लिया। उसने यर्दन नदी पार की, और उसे महनइम नगर ले गया। पवित्र बाइबल नेर का पुत्र अब्नेर शाऊल की सेना का सेनापति था। अब्नेर शाऊल के पुत्र ईशबोशेत को महनैम ले गया। Hindi Holy Bible परन्तु नेर का पुत्र अब्नेर जो शाऊल का प्रधान सेनापति था, उसने शाऊल के पुत्र ईशबोशेत को संग ले पार जा कर महनैम में पहुंचाया; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु नेर का पुत्र अब्नेर जो शाऊल का प्रधान सेनापति था, उसने शाऊल के पुत्र ईशबोशेत को संग ले पार जाकर महनैम में पहुँचाया; सरल हिन्दी बाइबल मगर दूसरी ओर नेर के पुत्र अबनेर ने, जो शाऊल की सेना के सेनापति था, शाऊल के पुत्र इश-बोशेथ को माहानाईम नगर ले जाकर इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु नेर का पुत्र अब्नेर जो शाऊल का प्रधान सेनापति था, उसने शाऊल के पुत्र ईशबोशेत को संग ले पार जाकर महनैम में पहुँचाया; |
जब याकूब ने उन्हें देखा तब वह बोला, ‘यह तो परमेश्वर की सेना है।’ अतएव उसने उस स्थान का नाम ‘महनईम’ रखा।
याकूब ने घर पहुँचने के पूर्व अपने भाई एसाव के पास एदोम के मैदान अर्थात् सेईर देश में अपने दूत भेजे।
अब्नेर और उसके सैनिक रात भर अराबाह मैदान में चलते रहे। उन्होंने यर्दन नदी पार की। वे दोपहर तक चलते रहे तत्पश्चात् उन्होंने महनइम नगर में प्रवेश किया।
तुम्हारे हाथ मजबूत हों! तुम शूरवीर बनो! तुम्हारे स्वामी शाऊल मर गए हैं, और अब यहूदा के वंशजों ने मुझे अपना राजा अभिषिक्त किया है।’
राजा दाऊद ने अपने दरबारियों से कहा, ‘तुम जानते हो कि आज इस्राएली राष्ट्र में एक सामन्त, एक महापुरुष मर गया।
जब शाऊल के राज-परिवार तथा दाऊद के राज-परिवार के मध्य युद्ध जारी था, तब यह घटना घटी। अब्नेर शाऊल के राज-परिवार में प्रमुख शक्तिशाली व्यक्ति बन गया था।
बिन्यामिन कुल के सैनिकों की संख्या तीन हजार थी। ये शाऊल के चचेरे भाई-बन्धु थे। इन सैनिकों में से अनेक सैनिक शाऊल के राज-परिवार के प्रति निष्ठावान बने रहे।
एफ्रइम गोत्र के बीस हजार आठ सौ सैनिक थे। ये भी शक्तिशाली थे। ये अपने पितृकुल के प्रसिद्ध सैनिक थे।
नेर का पुत्र कीश, और कीश का पुत्र शाऊल था। शाऊल के पुत्र योनातन, मलकीशूअ, अबीनादब, और एशबअल थे।
नेर के पुत्र का नाम भी कीश था, और कीश के पुत्र का नाम शाऊल। ये शाऊल के पुत्र थे : योनातन, मलकीशूअ, अबीनादब और एशबअल।
उन्हें गाद कुल के ये नगर प्राप्त हुए: गिलआद प्रदेश में स्थित रामोत (हत्यारे के लिए निश्चित किया गया शरण-नगर), महनइम,
शाऊल की पत्नी का नाम अहीनोअम था। वह अहीमास की पुत्री थी। शाऊल के सेनापति का नाम अब्नेर था, जो उसके चाचा नेर का पुत्र था।
जब शाऊल ने देखा कि दाऊद पलिश्ती योद्धा का सामना करने जा रहा है तब उसने अपने सेनापति अब्नेर से पूछा, ‘अब्नेर, यह लड़का किसका पुत्र है?’ अब्नेर ने उत्तर दिया, ‘महाराज, आपके जीवन की सौगन्ध! मैं नहीं जानता।’
दाऊद ने शाऊल के सैनिकों, और नेर के पुत्र अब्नेर को पुकारा, ‘अब्नेर, क्या तुम मुझे उत्तर नहीं दोगे?’ अब्नेर ने पूछा, ‘यह पुकारनेवाला कौन है?’