ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 इतिहास 26:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इसी प्रकार उसने निर्जन प्रदेश में भी मीनारें बनाईं। राजा उज्‍जियाह खेती-किसानी पसन्‍द करता था। उसके पहाड़ी क्षेत्रों और उपजाऊ भूमिक्षेत्र में अनेक किसान और अंगूर-उद्यान के माली थे, जो अंगूर-रस निकालते थे। उसके पास शफेलाह के चरागाह तथा मैदानी इलाके में विशाल रेवड़ थे, जिनके लिए उसने वहां कुएँ खुदवाए थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उज्जिय्याह ने मीनारों को मरुभूमि में बनाया। उसने बहुत से कुँए भी खुदवाए। उसके पास पहाड़ी और मैदानी प्रदेशों में बहुत से पशु थे। उज्जिय्याह के पास पर्वतों में और जहाँ अच्छी उपज होती थी, उस भूमि में किसान थे। वह ऐसे व्यक्तियों को भी रखे हुए था जो उन खेतों की रखवाली करते थे जिनमें अँगूर होते थे। उसे कृषि से प्रेम था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उसके बहुत जानवर थे इसलिये उसने जंगल में और नीचे के देश और चौरस देश में गुम्मट बनवाए और बहुत से हौद खुदवाए, और पहाड़ों पर और कर्म्मेल में उसके किसान और दाख की बारियों के माली थे, क्योंकि वह खेती किसानी करने वाला था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उसके पास बहुत से जानवर थे, इसलिये उसने जँगल में और नीचे के देश और चौरस देश में गुम्मट बनवाए और बहुत से हौद खुदवाए, और पहाड़ों पर और कर्मेल में उसके किसान और दाख की बारियों के माली थे, क्योंकि वह खेती किसानी करनेवाला था।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

बंजर भूमि में उसने पहरेदारों के खंभे खड़े किए और अनेक तालाबों को भी बनवाया, क्योंकि मैदानों में बड़ी संख्या में उसके पशु थे. पहाड़ी इलाके में उसके किसान और अंगूर के बगीचों के रखवाले थे. उसके अनेक उपजाऊ खेत भी थे, क्योंकि खेती उसे प्यारी थी.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उसके बहुत जानवर थे इसलिए उसने जंगल में और नीचे के देश और चौरस देश में गुम्मट बनवाए और बहुत से हौद खुदवाए, और पहाड़ों पर और कर्मेल में उसके किसान और दाख की बारियों के माली थे, क्योंकि वह खेती किसानी करनेवाला था।

अध्याय देखें



2 इतिहास 26:10
13 क्रॉस रेफरेंस  

तूने सन्‍देशवाहकों के द्वारा मुझ-स्‍वामी का उपहास किया। तूने यह कहा, ‘मैंने अपने अनेक रथों पर पहाड़ों की ऊंचाई नाप ली है; मैं लबानोन की चोटी को चूम चुका हूं। मैं लबानोन के जंगलों के ऊंचे-से-ऊंचे देवदार वृक्षों को, उसके सुन्‍दर-से-सुन्‍दर सनोवर वृक्षों को काट चुका हूं! मैं लबानोन के दूरस्‍थ कोनों में उसके वन-प्रान्‍तर में प्रवेश कर चुका हूं।


मोआब देश का राजा मेशा चारणभूमि का मालिक था। वह इस्राएल प्रदेश के राजा को वार्षिक कर के रूप में एक लाख मेमने, और एक लाख मेढ़ों का ऊन देता था।


राजा यहोशाफट निरंतर शक्‍तिशाली होता गया। उसने यहूदा प्रदेश में किलों और भण्‍डार-गृहों का निर्माण किया।


यहूदा प्रदेश के नगरों में उसके विशाल भण्‍डार-गृह थे। उसने राजधानी यरूशलेम में सशक्‍त शूरवीर सैनिकों की सेना रखी।


उज्‍जियाह के पास एक विशाल सेना थी। उसके सैनिक युद्ध के लिए सर्वथा उपयुक्‍त थे। सेना का विभाजन दलों में गिनती के अनुसार होता था। सेना का संचालन राजसचिव यीएल, प्रशासक मासेयाह और राज-सेनापति हनन्‍याह करते थे। सेना पंिक्‍तबद्ध और दलों में विभाजित होकर युद्ध में जाती थी।


उसने नगर भी बसाए, और गाय-बैल तथा भेड़-बकरियों का अपार पशुधन इकट्ठा कर लिया। परमेश्‍वर ने उसे विपुल धन-सम्‍पत्ति दी थी।


यदि तुम किसी प्रदेश में गरीबों पर अत्‍याचार होते देखो, यदि तुम वहाँ न्‍याय और धर्म का गला घोंटा जाता हुआ देखो, तो आश्‍चर्य मत करना; क्‍योंकि एक अधिकारी के ऊपर उससे बड़ा अधिकारी होता है और उससे भी ऊपर उच्‍च अधिकारी होता है।


निस्‍सन्‍देह कुछ ही समय के पश्‍चात् लबानोन का जंगल उपजाऊ मैदान में बदल जाएगा, और उपजाऊ मैदान घने जंगल में!


पठार के सब नगर, सम्‍पूर्ण गिलआद, तथा ओग के बाशान राज्‍य के नगर−सल्‍काह और एद्रई−तक समस्‍त बाशान हमने ले लिया था।


इनके अतिरिक्‍त ये नगर भी थे : माओन, कर्मेल, जीफ, यूट्टाह,


वह सबेरे शाऊल से भेंट करने के लिए उठा। परन्‍तु शमूएल को यह बताया गया : ‘शाऊल कर्मेल नगर को गए थे। उन्‍होंने वहाँ एक विजय-स्‍तम्‍भ स्‍थापित किया है। वह वहाँ से मुड़कर आगे बढ़ गए और अब गिलगाल की ओर चले गए हैं।’